यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) की आने वाली फिल्म 'दावत-ए-इश्क' अब 5 सितंबर को रिलीज होगी. पहले फिल्म जून में प्रदर्शित होनी थी. फिल्म से जुड़े एक करीबी सूत्र का कहना है कि फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा को फिल्म में कुछ गाने डालने की जरूरत महसूस हुई. चूंकि अतिरिक्त शूटिंग में कुछ और समय लगेगा, इसलिए उन्होंने फिल्म के प्रदर्शन का दिन आगे बढ़ाने का निर्णय लिया.
वहीं, पिछले की कुछ वर्षों में सितंबर की शुरुआत वाईआरएफ के लिए एक अच्छे समय के रूप में सामने आई है. एक सूत्र ने कहा, 'पांच सितंबर वाईआरएफ के लिए सौभाग्यशाली तारीख है. 'मेरे ब्रदर की दुल्हन' और 'शुद्ध देसी रोमांस' फिल्म इसी सप्ताहांत के आसपास रिलीज हुई थी. हम इस बार भी सौभाग्यशाली होने की उम्मीद कर रहे हैं. इस फिल्म की अवधारणा बहुत नई है.'
फिल्म का निर्देशन हबीब फैजल ने किया है और इसमें आदित्य रॉय कपूर और परिणीति चोपड़ा हैं.