प्रियंका चोपड़ा और परिणीति की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर अब टल गई है. यशराज फिल्म्स की दावत-ए-इश्क 19 सितंबर को रिलीज होगी. प्रोडक्शन हाउस का मानना है कि वे फिल्म के प्रमोशन के लिए एकदम नए ढंग की रणनीति अपनाएंगे. जिसके लिए थोड़ा समय चाहिए. पहले दावत-ए-इश्क 5 सितंबर को रिलीज होने वाली थी. इस दिन प्रियंका की 'मेरी कौम' भी रिलीज हो रही थी.
दावत-ए-इश्क में हैदराबादी शूज सेल्सगर्ल गुलरेज “गुल्लू” कादिर (परिणीति चोपड़ा) और लखनवी कुक तारिक “तारू” हैदर (आदित्य रॉय कपूर) की रोमांटिक कहानी है. गुल्लू का दहेज मांगने वाले शख्स की वजह से इश्क को लेकर मोहभंग हो जाता है.
एकदम अलग-अलग कल्चर वाले दो लोगों का यह मिलन फिल्म में जबरदस्त छौंक लगाने का काम करता है. दोनों मिलकर मसालेदार अलबेली रंगरेली पिच्चर का मजा देंगे. फिल्म को हबीब फैसल ने डायरेक्ट किया है और आदित्य चोपड़ा इसके प्रोड्यूसर हैं. संगीत साजिद-वाजिद का है.