एक थी डायन की टीम जल्द ही डायन नाम का एक उपन्यास लॉन्च करने वाली है. ये उपन्यास बहुचर्चित लेखक वेद प्रकाश शर्मा ने लिखा है.
अभी तक 176 उपन्यास लिख चुके वेद प्रकाश शर्मा का कहना है कि इस विषय पर लिखने की प्रेरणा उन्हें एक थी डायन के डायरेक्टर कन्नन अय्यर और एकता कपूर से मिली. उन्होंने इस सब्जेक्ट पर पहले कभी कोई उपन्यास इसलिए भी नहीं लिखा क्योंकि उन्हें सुपर नेचुरल पॉवर्स पर ज़रा भी भरोसा नहीं था. लेकिन एक चर्चा के दौरान एकता और कन्नन ने उन्हें कुछ ऐसे किस्से बताए कि वेद हैरान रह गए. उसी वक़्त उन्होंने यह तय कर लिया कि इस सब्जेक्ट पर वे एक उपन्यास लिखेंगे.
वेद प्रकाश ने ये भी कहा कि उनके उपन्यास का एकता की फिल्म से कोई लेना देना-नहीं है. दोनों कहानियों में ज़मीन-आसमान का अंतर है. चलिए अच्छा है फिल्म के बहाने उपन्यास की भी बल्ले-बल्ले हो जाएगी.