शाहरुख खान और काजोल स्टारर फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' ने 19 अक्टूबर को 23 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म ने बिग स्क्रीन पर प्रदर्शन के 1200 हफ्ते पूरे कर लिए हैं. ये फिल्म वर्ष 1995 में रिलीज हुई थी. इसी खुशी में शाहरुख खान ने ट्वीट कर धन्यवाद दिया.
शाहरुख ने ट्वीट कर कहा, ‘‘23 साल पहले शुरू हुआ यह खास सफर आज भी जारी है. आपके प्यार ने राज और सिमरन के प्यार को बड़े पर्दे पर लगातार 1200 हफ्ते तक जिंदा रखा. इतने सालों से बिना शर्त के हमसे प्यार करने के लिए शुक्रिया.
A special journey that began 23 years ago, goes on even today. Your love has kept Raj & Simran's story alive on the big screen for 1200 weeks non-stop. Thank u for falling in love with us so unconditionally for so many years! #23YearsOfDDLJ
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) October 23, 2018
बता दें कि यह फिल्म सिंगल थियेटर सिनेमा हॉल मराठा मंदिर में 1200 सप्ताह से लगातार चल रही है. साल 1996 में फिल्म ने सर्वश्रेष्ठ फिल्म सहित 10 फिल्मफेयर पुरस्कार जीते. 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी उनकी पहली फिल्म थी.
क्या है फिल्म की कहानी?
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में शाहरुख खान राज के किरदार में हैं. तो वहीं काजोल सिमरन की भूमिका में हैं. ट्रेन में राज के साथ सिमरन की मुलाकात होती है. शुरुआती नोक-झोक के बाद दोनों में प्यार हो जाता है. सिमरन अपने घरवालों को प्यार बात नहीं बता पाती हैं. बाद में सिमरन के पिता (अमरीश पुरी) पंजाब में बेटी की शादी के लिए वापस भारत लौट आते हैं. वो अपने दोस्त के बेटे के साथ सिमरन की शादी तय कर देते हैं. इस बीच सिमरन के पीछे-पीछे राज भी उसके गांव चला आता है.
सिमरन के घरवालों के दिल में भी जगह बना लेता है. बहुत सारे ट्विस्ट-टर्न्स के बाद कहानी के अंत में सिमरन राज की हो जाती हैं. फिल्म में पंजाब के खेत की हरियाली देखने को मिलती है. फिल्म के गाने बहुत लोकप्रिय हुए थे. जिसे लता मंगेशकर, उदित नारायण, आशा भोसले, कुमार सानू ने गाया. स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में अनुपम खेर, मंदिरा बेदी और करण जौहर भी अहम भूमिका में थे.
बता दें कि दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के बाद शाहरुख खान और काजोल 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी गम', 'माई नेम इज खान' और 'दिलवाले' जैसी कई फिल्मों में एक-दूसरे के साथ नजर आ चुके हैं.