scorecardresearch
 

मराठा मंदिर से नहीं हटेगी DDLJ

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 1000 हफ्तों का ग्रैंड सेलिब्रेशन हुए अभी कुछ ही महीने बीते थे और मुंबई के मराठा मंदिर से फिल्म को हटाने की खबर आ गई. लेकिन अब इस फिल्म के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि DDLJ मराठा मंदिर में पहले की तरह चलती रहेगी.

Advertisement
X
DDLJ का सीन
DDLJ का सीन

'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के 1000 हफ्तों का ग्रैंड सेलिब्रेशन हुए अभी कुछ ही महीने बीते थे और मुंबई के मराठा मंदिर से फिल्म को हटाने की खबर आ गई. लेकिन अब इस फिल्म के फैंस के लिए अच्छी खबर है कि DDLJ मराठा मंदिर में पहले की तरह चलती रहेगी.

Advertisement

मराठा मंदिर में DDLJ सुबह 11:30 बजे दिखाई जाती थी. थिएटर के लोगों ने यशराज फिल्म्स से निवेदन किया था कि इसकी टाइमिंग सुबह 9 बजे की जाए, जिससे हर हफ्ते रिलीज होने वाली बाकी फिल्मों को भी सही शो दिए जा सकें। DDLJ के सिर्फ एक शो की वजह से बहुत सारे लोगों को एक्स्ट्रा काम करना पड़ता था.

इन सभी बातों को ध्यान में रखकर यशराज फिल्म्स और मराठा मंदिर के प्रमुख लोगों ने मिलकर फैसला किया था कि 19 फरवरी को DDLJ का अंतिम शो दिखाया जाएगा और उसके बाद इस फिल्म का कोई भी शो नहीं चलेगा. लेकिन फैंस ने इतने सारे मैसेज और कॉल्स की, जिससे मराठा मंदिर के मैनेजमेंट और यशराज फिल्म्स को फिर से अपने फैसले पर सोचना पड़ा और आखिरकार फैसला लिया गया की फिल्म पहले की ही तरह सुबह 11:30 बजे दिखाई जाती रहेगी.

Advertisement

तो 1009 हफ्तों के बाद भी राज और सिमरन की अनोखी कहानी का सफर मराठा मंदिर में जारी रहेगा.

इनपुट RJ आलोक

Advertisement
Advertisement