अजय देवगन 'दे दे प्यार दे' के साथ एक बार फिर रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं. फिल्म 17 मई को रिलीज होगी. 16 मई की शाम को फिल्म का पेड प्रीव्यू रखा गया था वहां से कई रिपोर्ट सामने आ रही है कि फिल्म काफी अच्छी है. यह फिल्म लव रंजन के प्रोडक्शन में बनी है. उनकी लास्ट फिल्म सोनू के टीटू की स्वीटी थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई थी. इसमें अजय देवगन के अलावा तब्बू और रकुल प्रीत भी है. फिल्म का निर्देशन अकीव अली ने किया है.
फिल्म की कहानी 50 वर्षीय अजय देवगन की है जो कि सिंगल फादर है उन्हें 26 साल की लड़की यानि रकुल प्रीत से प्यार हो जाता है लेकिन इससे अजय की एक्स वाइफ, बच्चे और परिवार के अन्य लोग नाराज हो जाते हैं. इसके बाद कहानी आगे बढ़ती है.
View this post on Instagram
बताया जा रहा है कि फिल्म के फर्स्ट हाफ में अजय और रकुल प्रीत की रिलेशनशिप पर फोकस किया गया है. फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री काफी अच्छी लगती है. अजय देवगन और जावेद जाफरी के सीक्वेंसेस काफी फनी है. फिल्म की कहानी लोगों को अच्छी लगी है. फिल्म मेें कई डायलॉग ऐसे है जिस पर थियेटर में बैठे लोग ताली और सीटी बजा रहे थे. फिल्म का म्यूजिक अच्छा है. इसकी सिनेमैटोग्राफी खूबसूरत है. फिल्म की कहानी को ऐसा लिखा गया है कि इससे हर जनरेशन के लोग कनेक्ट हो रहे हैं.
गौरतलब है कि गोलमाल सीरीज से अजय देवगन खुद को एक कॉमेडी एक्टर के रूप में स्थापित कर चुके हैं. अजय इससे पहले टोटल धमाल में नजर आए थे. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी.