scorecardresearch
 

जब सेल्फ कॉन्फिडेंस पर बात करते-करते भावुक हो गईं तब्बू

एक्ट्रेस तब्बू दे दे प्यार दे फिल्म में मंजू का किरदार निभाते नजर आएंगी. यह फिल्म 17 मई को रिलीज हो रही है. इन दिनों वो फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं.

Advertisement
X
तब्बू (फोटोः इंस्टाग्राम)
तब्बू (फोटोः इंस्टाग्राम)

Advertisement

दे दे प्यार दे फिल्म में तब्बू, मंजू का किरदार निभाते नजर आएंगी. यह फिल्म 17 मई को रिलीज हो रही है. इन दिनों वो फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं. तब्बू सिंगिंग रियलिटी शो राइजिंग स्टार 3 का हिस्सा बनेंगी. इसका एक प्रोमो वीडियो भी कलर्स चैनल के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर जारी किया गया है जिसमें वो अपनी बात कहते इमोशनल होते नजर आती हैं.

वीडियो में एक कंटेस्टेंट के परफॉर्मेंस के बाद तब्बू कहती हैं, ''मैं कुछ बोल नहीं पा रही हूं क्योंकि आपने जो जर्नी की है आपको अपना कॉन्फिडेंस बिल्ट करने में आपने बताया कि 26 साल लगे. ये बहुत बड़ी अचीवमेंट है और मैं इसे समझ सकती हूं. मुझे लगता है कि बहुत कम लोग समझ पाएंगे कि सेल्फ कॉन्फिडेंस क्रिएट करने में और एक बार उसको बिल्ट करने में, उसके खोने के बाद एक बार फिर से उसे बिल्ट करने में क्या लगता है. अंदर से एक इंसान को वो बहुत कम लोग जानते है. आप उस जर्नी से गुजर चुके हैं. मैं आपको ऑल द बेस्ट बोलती हूं. मैं चाहती हूं सभी लोग इंस्पायर हो आपसे''

Advertisement

बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान तब्बू ने कहा था कि फिल्म का कैरेक्टर मंजू और मुझमें कई समानताएं हैं. हम दोनों एक जैसे है. उन्होंने कहा था कि रीयल लाइफ में मैं मंजू जैसा ही व्यवहार करती हूं.

View this post on Instagram

Animesh has come a long way to reach where he is now. He struggled and regained his self-confidence by focusing on music. Watch his journey on #RisingStar3 this Sat-Sun at 9 PM. Anytime on @voot. #JantaKaPyaar @tabutiful @shankar.mahadevan @neetimohan18 @diljitdosanjh @adityanarayanofficial

A post shared by Colors TV (@colorstv) on

View this post on Instagram

Song out in sometime. #HauliHauli

A post shared by Tabu (@tabutiful) on

यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म में तब्बू, अजय देवगन के अपोजिट नजर आएंगी. इसमें रकुल प्रीत भी अहम किरदार निभा रही हैं.  फिल्म का निर्देशन अकीव अली ने किया है. फिल्म की कहानी एक ऐसे शख्स के बारे में जिसे अपने से काफी छोटी उम्र की लड़की से प्यार हो जाता है. अजय इस फिल्म में दो बच्चों के पिता हैं जो अपनी पत्नी से अलग हो चुके हैं. इसमें तब्बू ने अजय देवगन की पत्नी का रोल निभाया है.

Advertisement
Advertisement