scorecardresearch
 

शाहरुख और आलिया की फिल्म 'डियर जिंदगी' का फर्स्ट लुक रिलीज

शाहरुख खान और आलिया भट्ट ने अनोखे अंदाज में ट्विटर पर जारी किया अपनी आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' का फर्स्ट लुक.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और शाहरुख खान
आलिया भट्ट और शाहरुख खान

Advertisement

बीते दिनों गौरी शिंदे की आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' की खूब चर्चा रही है, चर्चा की वजह भी तो खास थी, फिल्म में शाहरुख खान और आलिया भट्ट को साइन करना. जबसे इस फिल्म की स्टार कास्ट का खुलासा हुआ है तब से सबके जहन में यही सवाल है कि फिल्म में शा‍हरुख और आलिया का क्या किरदार होगा. फैन्स के इस सवाल को थोड़ा आसान कर दिया है इस फिल्म के फर्स्ट लुक ने.

हाल ही में आलिया और शाहरुख ने फिल्म की पहली झलकी एक अनोखे अंदाज में जारी की है. ट्वीटर पर आलिया भट्ट ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है. फोटो एडिटिंग एप परिस्मा में डिजाइन की गई फिल्म की पहली तस्वीर को शेयर किया गया है. जैसा कि खबरों में कहा गया था कि फिल्म में शाहरुख मेंटर की भूमिका में और आलिया उनकी स्टूडेंट के किरदार में नजर आ सकती हैं, तो इस तस्वीर को देखकर कुछ ऐसा ही लग रहा है.

Advertisement

फिल्म के फर्स्ट लुक में तस्वीर से ज्यादा तो शायराना अंदाज में की गई आलिया और शाहरुख की चैट मजेदार है और यह फिल्म कितनी मजेदार होगी इसका अंदाजा आप दोनों स्टार्स की फिल्मी चैट को देखकर लगा सकते हैं.

 






Advertisement
Advertisement