बीते दिनों गौरी शिंदे की आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' की खूब चर्चा रही है, चर्चा की वजह भी तो खास थी, फिल्म में शाहरुख खान और आलिया भट्ट को साइन करना. जबसे इस फिल्म की स्टार कास्ट का खुलासा हुआ है तब से सबके जहन में यही सवाल है कि फिल्म में शाहरुख और आलिया का क्या किरदार होगा. फैन्स के इस सवाल को थोड़ा आसान कर दिया है इस फिल्म के फर्स्ट लुक ने.
हाल ही में आलिया और शाहरुख ने फिल्म की पहली झलकी एक अनोखे अंदाज में जारी की है. ट्वीटर पर आलिया भट्ट ने फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया है. फोटो एडिटिंग एप परिस्मा में डिजाइन की गई फिल्म की पहली तस्वीर को शेयर किया गया है. जैसा कि खबरों में कहा गया था कि फिल्म में शाहरुख मेंटर की भूमिका में और आलिया उनकी स्टूडेंट के किरदार में नजर आ सकती हैं, तो इस तस्वीर को देखकर कुछ ऐसा ही लग रहा है.
फिल्म के फर्स्ट लुक में तस्वीर से ज्यादा तो शायराना अंदाज में की गई आलिया और शाहरुख की चैट मजेदार है और यह फिल्म कितनी मजेदार होगी इसका अंदाजा आप दोनों स्टार्स की फिल्मी चैट को देखकर लगा सकते हैं.
#DearZindagi @iamsrk pic.twitter.com/e39pGqVh9y
— Alia Bhatt (@aliaa08) July 19, 2016
#DearZindagi @aliaa08 pic.twitter.com/qr2r330E02
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 19, 2016
#DearZindagi @iamsrk pic.twitter.com/HKrDK4xMzb
— Alia Bhatt (@aliaa08) July 19, 2016
#DearZindagi @iamsrk 😀😀 pic.twitter.com/q7uaUUCNMp
— Alia Bhatt (@aliaa08) July 19, 2016
#DearZindagi @aliaa08 pic.twitter.com/Gx4Hd0y6Jx
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 19, 2016
#DearZindagi @aliaa08 pic.twitter.com/9LndInqNU4
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 19, 2016