1983 में आई फिल्म 'सदमा' का लोकप्रिया गाना 'ऐ जिंदगी गले लगा ले' आपको याद ही होगा. एक बार फिर से इस गाने के मैजिक को दोहराते हुए शाहरुख-आलिया की फिल्म 'डियर जिंदगी' में इस गाने को एकदम नए तरीके के साथ लॉन्च किया गया है.
इस गाने को अमित त्रिवेदी ने कंपोज किया है और अरिजीत सिंह ने इसे अपने सुरों से संवारा है. फिल्म का यह गाना आपको रिफ्रेश कर देगा. इस गाने में आलिया शाहरुख के प्रति अपने छुपे हुए प्यार को खोजती नजर आ रही हैं.
इस गाने को आलिया भट्ट ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर भी किया. आलिया ने लिखा, 'जिंदगी आपको हंसने की सैंकड़ो वजह देती है, एक और वजह यहां है.
Life gives you a million reasons to smile. Here's another one. 😊 #AeZindagiGaleLagaLe out now! https://t.co/AWJZOFHrCL @iamsrk @gauris
— Alia Bhatt (@aliaa08) November 22, 2016
'डियर जिंदगी' को शाहरुख खान और करण जौहर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं. वहीं गौरी शिंदे फिल्म को निर्देशित कर रही है. फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में शाहरुख-आलिया के साथ कुणाल कपूर, अंगद बेदी और अली जफर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
देखें गाना...