शाहरुख खान और आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म 'डियर जिंदगी' का दूसरा पोस्टर और दूसरा टीजर सामने आया गया है. इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि शाहरुख और आलिया पहली बार इस फिल्म में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं.
फिल्मकार गौरी शिंदे द्वारा निर्देशित फिल्म 'डियर जिंदगी ' 25 नवंबर को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म का निर्माण करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन्स ने रेडचिलीज और होच के साथ मिलकर किया है.
कुछ दिन पहले इस फिल्म का टीजर और पोस्टर रिलीज किया गया था. टीजर में शाहरुख आलिया को समुद्र से कबड्डी खेलना सिखा रहे हैं. दोनों स्टार्स साइकलिंग करते नजर आ रहे हैं. अब इस फिल्म का दूसरा पोस्टर और दूसरा टीजर भी जारी कर दिया गया है. इस पोस्टर में शाहरुख और आलिया एक दूसरे को देख मुस्कुरा रहे हैं. आलिया बहुत क्यूट नजर आ रही हैं और शाहरुख हमेशा की तरह चार्मिंग दिख रहे हैं.
करण जौहर ने इस फिल्म के दूसरे टीजर को ट्विटर पर शेयर किया है.
https://t.co/qerPtiBjha and here it is the second serving of life.... #DearZindagiTake2 @iamsrk @gauris @aliaa08
— Karan Johar (@karanjohar) October 24, 2016
आलिया भट्ट ने ट्विटर पर अपनी आने वाली फिल्म 'डियर जिंदगी' का दूसरा पोस्टर शेयर किया.
Good conversations and even better company. #DearZindagiTake2 out soon! pic.twitter.com/0zgPtemWiO
— Alia Bhatt (@aliaa08) October 24, 2016
आलिया 'डियर जिंदगी' में कई चार लड़कों का डेट करती हुई नजर आएंगी. इनके किरदार आदित्य रॉय कपूर, अली जफर, कुणाल कपूर और अंगद बेदी ने निभाए हैं. शाहरुख फिल्म में आलिया के मेंटर के रूप में नजर आएंगे, जो उन्हें प्यार के असली मायने समझाएंगे.
फिल्म 'डियर जिंदगी' का दूसरा टीजर...
फिल्म 'डियर जिंदगी' का पहला टीजर...