सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ब्लैंक 3 मई को रिलीज को हो रही है. इस फिल्म से बेहजाद खंबाटा डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में सनी देओल एक कॉप का रोल प्ले कर रहे हैं. बेहजाद ने बताया कि फिल्म के लिए सनी पहली पसंद थे. उन्होंने कहा कि अपनी पहली फिल्म में सनी जैसे एक्टर को डायरेक्ट करना मेरे लिए सपना पूरा होने जैसा है.
पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में डायरेक्टर बेहजाद ने बताया, ''हमने फिल्म की कहानी लिखना शुरू किया था और जब इस दौरान ATS चीफ के कैरेक्टर को डेवलप किया जा रहा है तो एकदम से फील हुआ कि इस किरदार को सनी देओल ही कर सकते हैं. हमने कभी नहीं सोचा था कि सनी हमारी फिल्म का कभी हिस्सा बनेंगे. सनी देओल की पर्सनैलिटी, बॉडी लैंग्वेज और एक्सप्रेशन एक कॉप के रोल के लिए फिट बैठता है.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
उन्होंने बताया कि सनी देओल के साथ शूटिंग करने के दौरान वे बहुत दवाब में थे. जब हम मुंबई के बाहर फिल्म शूट कर रहे थे तो सनी के फैन्स उन्हें देखने के लिए सेट के आस पास उमड़ पड़े जिससे हमें शूटिंग करने में समस्या हो रही थी.
गौरतलब है कि इससे पहले बेहजाद ने अक्षय कुमार की फिल्म बॉस और अजहर जैसी फिल्मों में बतौस असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया था. फिल्म में इशिता दत्ता और करणवीर शर्मा भी अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म की कहानी आतंकवाद पर आधारित है. इस फिल्म से डिंपल कपाड़िया के भतीजे करण कपाड़िया डेब्यू कर रहे हैं.