scorecardresearch
 

'डेढ़ इश्किया' से नई शुरुआत, फेसबुक पर लॉन्च होगा ट्रेलर

बॉलीवुड में सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ता ही जा रहा है. वे प्रमोशन के लिए इसे बखूबी हथियार बना रहे हैं. अब 'डेढ़ इश्किया' के निर्माताओं का इरादा इसका ट्रेलर फेसबुक पर रिलीज करने का है.

Advertisement
X

फिल्म के प्रोड्यूसर विशाल भारद्वाज और डायरेक्टर अभिषेक चौबे ने अपनी फिल्म 'डेढ़ इश्किया' का ट्रेलर ‘यूट्यूब’ की बजाए फेसबुक पर लॉन्च करने की योजना बनाई है. इस तरह डेढ़ इश्किया बॉलीवुड की पहली ऐसी फिल्म होगी जो फेसबुक के जरिये अपना ट्रेलर लॉन्च करेगी.

Advertisement


वैसे, इन दिनों हर फिल्म का ट्रेलर थिएटर में रिलीज होने से पहले ‘यूट्यूब’ पर डाल दिया जाता है. उसके बाद फिल्म से जुड़े लोग खबरें फैलाना शुरू करते हैं कि फिल्म के ट्रेलर को इतने घंटे या इतने दिन के अंदर ही इतने ‘हिट्स’ मिल गए. इस तरह फिल्म निर्माण से जुड़े लोग अपनी फिल्म की शोहरत के चर्चे शुरू कर देते हैं.

आसान भाषा में कहें तो ‘यूट्यूब’पर ट्रेलर लांच करना प्रचार का नया तरीका है, लेकिन 'डेढ़ इश्किया' के निर्माता इससे एक कदम आगे बढ़ना चाहते हैं. वे सोशल नेटवर्क साइट्स के इस्तेमाल का इरादा रखते हैं.


Advertisement
Advertisement