scorecardresearch
 

माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह, हुमा कुरैशी और अरशद की फिल्म डेढ़ इश्किया का ट्रेलर रिलीज

माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की चर्चित फिल्म डेढ़ इश्किया का सोमवार को पहला थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज हुआ. फिल्म में नसीर और माधुरी बड़े ही पुराने, दिलचस्प और शायराना अंदाज में मुहब्बत की मिसरी घोलते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
X
डेढ़ इश्किया में माधुरी दीक्षित और नसीरुद्दीन शाह
डेढ़ इश्किया में माधुरी दीक्षित और नसीरुद्दीन शाह

माधुरी दीक्षित, नसीरुद्दीन शाह और अरशद वारसी की चर्चित फिल्म डेढ़ इश्किया का सोमवार को पहला थिएट्रिकल ट्रेलर रिलीज हुआ. फिल्म में नसीर और माधुरी बड़े ही पुराने, दिलचस्प और शायराना अंदाज में मुहब्बत की मिसरी घोलते नजर आ रहे हैं. वहीं अरशद वारसी और हुमा कुरैशी का प्यार बदतमीज दिल के दमदार जलवों की गिरह खोलता नजर आता है. फिल्म में एक सरप्राइज पैकेज हैं, कॉमेडी एक्टर विजय राज, जिन्हें मॉनसून वेडिंग के दुबे जी और रन में सिद्धू के दोस्त के तौर पर खूब याद किया जाता है.

Advertisement

डेढ़ इश्किया अभिषेक चौबे के निर्देशन की दूसरी फिल्म है. यह विद्या बालन स्टारर इश्किया का सीक्वल है. दोनों फिल्मों की कॉमन कड़ी हैं खालू नसीरुद्दीन शाह और उनका भांजा बब्बन यानी अरशद वारसी.अब बहुत हुए बोल वचन, आप देखें ये ट्रेलर

Live TV

Advertisement
Advertisement