प्यार के मारे दो बेचारे चोर यानी इश्किया के खालू जान (नसीरूद्दीन शाह) और बब्बन (अरशद वारसी) डेढ़ इश्किया में भी कुछ अपने पुराने अंदाज में ही नजर आएंगे. इस बार उनके लिए एक नहीं बल्कि दो हसीनाएं हैं: बेगम पारा (माधुरी दीक्षित) और मुनिया (हुमा कुरैशी). इस बार वे इश्क के सात मुकाम से गुजरेंगे.
फिल्म की प्रोड्यूसर मानसी मारू कहती हैं, 'यह बहुत ही दिलचस्प कॉन्सेप्ट हैं और इसे उसी खूबसूरती से बयान भी किया गया है. फिल्म में एक सीन है, जिसमें नसीर साब अरशाद को शराब की मदहोशी में इश्क के सात मुकाम बताते हैः दिलकशी (आकर्षण), ऊन्स (जुड़ाव), मोहब्बत (इश्क), अकीदत (भरोसा), इबादत (पूजा), जुनून (दीवानगी) और इसके बाद आती है मौत. विशाल और अभिषेक ने प्यार के इन मुकामों को बेहतरीन तरीके से फिल्माया है. नसीरसाब इस भाषा के महारती हैं तो उन्हें ऐसे भारी-भरकम शब्द बोलने में दिक्कत नहीं होती.'
यही जायका पूरी फिल्म में रहने वाला है. फिल्म में म्युजिक विशाल भारद्वाज का है तो शब्द गुलजार के हैं. फिल्म 10 जनवरी को रिलीज हो रही है.