scorecardresearch
 

दीपा मेहता को आलसी लोग पसंद नहीं: रणदीप हुड्डा

रणदीप हुड्डा की किक ने 100 करोड़ रु. का कारोबार कर लिया है. यह उनकी इस क्लब में कदम रखने वाली पहली फिल्म है. इन दिनों वे कनाडा में दीपा मेहता की फिल्म बीबा बॉयज की शूटिंग में व्यस्त हैं. 

Advertisement
X
रणदीप हुड्डा
रणदीप हुड्डा

हाईवे और किक जैसी हिट फिल्में देने के बाद रणदीप हुड्डा फिलहाल सात समंदर पार कनाडा में दीपा मेहता की फिल्म ‘बीबा बॉयज’ (जिसका नाम पहले इनलैंड था) की शूटिंग में व्यस्त हैं. मजे की बात यह है कि लगातार शूटिंग में व्यस्त रणदीप थकान महसूस करने की बजाय ऑस्कर नॉमिनेटेड डायरेक्टर दीपा मेहता के अलावा अपने विदेशी क्रू मेंबर्स के साथ शूटिंग के मजे ले रहे हैं.

रणदीप ने बताया कि दीपा किसी रॉकस्टार से कम नहीं. उनके यहां आलस और आलसी लोगों के लिए कोई जगह नहीं. अगर वे देखती हैं कि हममें से कोई भी, जरा भी आलस दिखा रहा है तो समझिए आप गए काम से. रणदीप चाहते हैं कि उनकी यह सीमा पार की फिल्म न सिर्फ विदेशों में बल्कि अपने देश के विस्थापित लोगों को भी आकर्षित करे. वे कहते हैं, बीबा बॉयज एक जीत जौहर नामक जाट सिख की जीवन यात्रा है. इसे अगर मैं फिल्म का नायक कहूं तो गलत नहीं होगा, जो लार्जर दैन लाइफ होने के बावजूद जमीन से जुडा हुए सहृदय इंसान है.

रणदीप की प्रेम कहानियां
वैसे रणदीप का नाम जितना उनकी फिल्मों के लिए जाना जाता है उतना ही उनकी गर्लफ्रेंड्स के लिए भी. इन दिनों उनका नाम फिल्म बीबा बॉयस की को स्टार सारा ऐलेन के साथ जोड़ा जा रहा है. सारा कनाडा की हैं सो अपनी कनाडियन को स्टार के साथ लिंक अप्स की इस खबर पर रणदीप चुटकी लेते हुए कहते हैं, सारा काफी प्यारी और टैलेंटेड को-स्टार हैं और मुझे बहुत प्यारी भी लगती हैं. फिलहाल खबरें क्या कह रही हैं यह तो हम नहीं जानते लेकिन हां हमने फैसला किया है कि हम अपनी सारी बातें छिपाकर रखेंगे.

किक पहली 100 करोड़ी फिल्म
किक के 100 करोड़ रु. के क्लब में शामिल होने पर रणदीप कहते हैं, किक मेरी पहली फिल्म है जो 100 करोड क्लब में शामिल हुई है सो मुझे लग रहा है मानों मैं सातवें आसमान पर हूं. लेकिन सच तो यह है कि इसका पूरा श्रेय सलमान भाई को जाता है. यह उनकी महिमा है कि उनके लिए लोग फिल्म देखने जा रहे हैं और मुझे भी पसंद कर रहे हैं. वैसे तो दर्शक रणदीप की पहली फिल्म ‘मानसून वेडिंग’ से ही उनकी ऐक्टिंग के कायल हैं लेकिन ‘बॉम्बे टॉकिज’, ‘हाइवे’ और अब ‘किक’ में उनके विविधतापूर्ण किरदारों को देखते हुए सभी उनके अभिनय का लोहा मान गए हैं. वैसे इन फिल्मों के बाद रणदीप की नजरें टिकी हैं उनकी अगली फिल्म ‘रंग रसिया’ और ‘मैं और चार्ल्स’ पर. 

लोगों की सोच से अलग होगी रंगरसिया
दीवाली पर शाहरुख खान की फिल्म ‘हैपी न्यू ईयर’ के साथ रिलीज होने जा रही ‘रंगरसिया’ को लेकर रणदीप खासे उत्साहित हैं. आठ साल बाद उनकी मेहनत रंग लाने जा रही है. सितंबर के पहले हफ्ते में भारत लौट रहे रणदीप हुड्डा हैं, रंग रसिया को हम सभी ने मेहनत के साथ पूरे दिल से बनाया है. रंगरसिया राजा रवि वर्मा की कहानी है जो महान चित्रकार थे. जिन्होंने न सिर्फ महलों बल्कि आम लोगों के घरों को भी अपनी चित्रकारी में स्थान दिया. जिन देवी देवताओ की तस्वीरों को हम पिछले 100 साल से पूज रहे हैं वह उन्हीं की देन है. दिलचस्प बात तो यह है कि भारतीय सिनेमा के पितामह दादासाहेब फालके ने भी उनकी कला को अपनी फिल्मों में यथोचित स्थान दिया था. मुझे अफसोस है कि फिलहाल यह फिल्म उनकी कृतियों की बजाय फिल्म में दिखाए जा रहे अंतरंग दृश्यों की वजह से सुर्खियों में है. काफी लोगों को इससे ऐतराज भी है, लेकिन सच कहूं तो जिन्हें इससे ऐतराज है वह जब इस फिल्म को देखेंगे तब समझ पाएंगे कि फिल्म में इसके अलावा भी बहुत कुछ है.’’ 

Advertisement
Advertisement