सोशल मीडिया पर अपने अजीबोगरीब वीडियोज के सहारे चर्चा में रहने वाले दीपक कलाल की पहचान राखी सावंत के फेक हसबेंड के तौर पर भी की जाती रही है. उनकी वीडियोज के कंटेंट में अक्सर लोग उनकी आलोचना करने हैं और अपने भड़काऊ कंटेंट के चलते कई बार तो लोग उनकी पब्लिक प्लेस में पिटाई भी कर चुके हैं. उनका एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे मेट्रो के अंदर एक महिला द्वारा थप्पड़ खाते हुए देखे जा सकते हैं.
दीपक को मेट्रो में मारा लड़की ने थप्पड़
सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपक एक भीड़ भरी मेट्रो के अंदर खड़े हैं और कुछ देर में उनके पास एक महिला सेल्फी लेने पहुंचती है लेकिन कलाल को ये पसंद नहीं आता और वे उस महिला पर भड़क जाते हैं. कलाल कहते हैं कि वे एक सेलेब्रिटी हैं और उस महिला ने उनके प्राइवेट स्पेस में खलल डाला है. इसके बाद महिला के साथ ही साथ वहां मौजूद लोग दीपक कलाल पर भड़क जाते हैं और महिला दीपक को एक जोर का तमाचा जड़ देती हैं. इसके बाद वहां मौजूद एक शख्स दीपक का कॉलर पकड़कर उसे वहां से बाहर निकाल देता है. दीपक ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो शेयर किया है और उन्होंने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि वे इन लोगों के खिलाफ एक्शन लेने वाले हैं.
View this post on Instagram
चर्चा में रही राखी और दीपक की फेक शादी
गौरतलब है कि इससे पहले दीपक कलाल राखी सावंत के साथ शादी को लेकर भी चर्चा में थे लेकिन राखी सावंत ने उन्हें छोड़ने के बाद रितेश से शादी कर ली है. इस बारे में स्पॉटबॉय से बात करते हए राखी ने कहा था, मैंने रितेश से शादी की है और ये सारी दुनिया जानती है. मुझे समझ नहीं आ रहा कि दीपक को क्या परेशानी हो रही है. मैं उन्हें अपना भाई मानती हूं लेकिन मुझे लगता है कि उनके साथ कुछ गलत हुआ है. मैं उन्हें लेकर बैचेन नहीं हूं. मैंने और उन्होंने एक स्पूफ किया था कि हम शादी करने वाले हैं और वो मेरे एक्स भी नहीं हैं जैसा कि रिपोर्ट किया जा रहा था.