इंटरनेट पर अपने वीडियो के लिए चर्चित दीपक कलाल एक बार फिर खबरों में हैं. दीपक पिछले दिनों राखी सावंत से शादी की अफवाह के चलते सुर्खियों में आए थे. अब दीपक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें वे डरे हुए नजर आ रहे हैं. कुछ अन्य लोग उन्हें पीट रहे हैं और दीपक कलाल कह रहे हैं कि वे कभी इंटरनेट पर आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट नहीं करेंगे. ये वीडियो दिल्ली का बताया जा रहा है. हालांकि, दीपक इसमें कह रहे हैं कि वे गुड़गांव में हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा है. हालांकि, ये वीडियो कब का है और कहां का है, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें दीपक डरे-सहमे दिख रहे हैं. वीडियो में गालियां भी सुनाई दे रही हैं. इसी कारण इसे यू-ट्यूब पर एज रेस्ट्रिकटेड किया गया है.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वीडियो में दीपक कह रहे हैं- मैं आप लोगों को यह बता रहा हूं कि मैंने सोशल मीडिया पर जितनी भी बकवास की है, प्लीज आप उसके लिए मुझे माफ कर दीजिए. मैं कभी भी ऐसी हरकत नहीं करूंगा. ये सर जो हैं, उन्होंने मुझे समझा दिया है. मैं इसका पालन करूंगा. मैं वचन देता हूं कि मैं कभी भी जिंदगी में ऐसी कोई हरकत नहीं करूंगा, जिससे किसी के दिल को ठेस पहुंचे."
वीडियो में कुछ लोग दीपक को पीटते भी नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि दीपक के बनाए वीडियो आपत्तिजनक होते हैं, इन्हें छोटे बच्चे भी देखते हैं. ये वीडियो सड़क पर शूट किया गया है. बता दें कि पिछले दिनों दीपक ने राखी सावंत से शादी करने का हाइपर ड्रामा क्रिएट किया था. इसके बाद दोनों से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इससे इंकार कर दिया. दोनों की बेहूदा हरकतों की काफी निंदा की गई.
View this post on Instagram
इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी सावंत ने कहा था- "मैंने सुना है कि दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी में 1 करोड़ का लहंगा पहना था, इस लिहाज से मेरी शादी में 8 करोड़ का लहंगा होना चाहिए. शादी के बाद मैं और दीपक कलाल भाई-बहन बनकर रहेंगे. शादी के रिसेप्शन में मैंने शाहरुख, सलमान, करीना और दीपिका को इनवाइट किया है."
वहीं दीपक ने कहा था- "हमारी शादी का बजट ज्यादा नहीं, सिर्फ 70 करोड़ है." इस पर राखी ने टोका कि उन्होंने उनसे 85 करोड़ की बात कही थी, 15 करोड़ कहां गए. दीपक ने कहा कि कुछ पैसा कपड़ों का कम हो गया. दीपक के वीडियो यू्ट्यूब पर चर्चा में बने रहते हैं.