scorecardresearch
 

दीपक ठाकुर करा रहे फेशियल, सोमी-श्रीसंत के लिए खास तैयारी

12 फरवरी को दीपक ठाकुर के गांव में धमाल होने वाला है. श्रीसंत और सोमी खान मुजफ्फरपुर जा रहे हैं. तीनों को एक साथ देखना काफी दिलचस्प होगा. दीपक ठाकुर जोरों से तैयारियां कर रहे हैं.

Advertisement
X
दीपक ठाकुर
दीपक ठाकुर

Advertisement

बिग बॉस 12 फेम दीपक ठाकुर इन दिनों बेहद बिजी हैं. दरअसल, 12 फरवरी को श्रीसंत और सोमी खान, दीपक ठाकुर के गांव जानें वाले हैं और दीपक इसलिए खुद को चमकाने में लगे हैं. दीपक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो उन्होंने ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

वीडयो में दीपक फेशियल करवा रहे हैं. इसे वो काफी एंजॉय करते भी दिखे. बैकग्राउंड में दीपक का नया सॉन्ग 'सुनो-सुनो' भी बज रहा है. फेशियल कराते हुए वो गाने भी गाते नजर आए. वीडियो शेयर करते हुए दीपक ने कैप्शन लिखा, 'आज मैं वो सब करूं जो अब तक ना किया. अब शहर में 12 फरवरी को सितारें (श्रीसंत और सोमी खान) कदम रखेंगे. तो इतनी डेंटिंग पेटिंग तो लाजमी है.'

बता दें कि इससे पहले दीपक ठाकुर ने स्पेशल तरीके से सोमी खान और श्रीसंत के आने की खबर दी थी. उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया था. साथ ही लिख था- हमारे बड़े भैय्या श्रीसंत और मेरी दोस्त सोमी खान मुजफ्फरपुर पधार रहे हैं. वो 12 फरवरी को यहां आएंगे. आप दोनों को दिल से धन्यवाद. हमारा मुजफ्फरपुर आपके स्वागत में बाहें फैलाए तैयार है. 12 फरवरी को मुजफ्फरपुर में धमाल होने वाला है.

Advertisement

View this post on Instagram

Aaj wo sb mai kru jo na abtak kiya 😉 Ab Shehar me 12 feb ko Sitaarey kadam rkhenge @sreesanthnair36 @somikhan_ks to itna to denting painting thobrey ka laazmi h😍

A post shared by Deepak Thakur (@ideepakthakur) on

View this post on Instagram

🎧Recording Mode on🎧

A post shared by Deepak Thakur (@ideepakthakur) on

View this post on Instagram

❤ Hamare bdey bhaiya @sreesanthnair36 Aur Meri Dost @somikhan_ks 12 feb ko Muzaffarpur Padhaaar rhey hain.Aap dono ko Dilse Thanks.Hamara Muzaffarpur Aapki swagat me baahey failaaye hue hai.❤

A post shared by Deepak Thakur (@ideepakthakur) on

View this post on Instagram

Muzaffarpur Hamara Ghar hai aur hm Yaha k Deepak Thakur, Aaiye 12 feb ko Bihar Aapka swagat hoga bharpur @somikhan_ks 💐 Jai Bihar❤

A post shared by Deepak Thakur (@ideepakthakur) on

बिग बॉस के घर में सोमी खान और दीपक ठाकुर की अच्छी बॉन्डिंग देखने को मिली थी. दीपक को सोमी से प्यार भी हो गया था. उन्होंने सोमी को अपने प्यार का इजहार कर दिया था, लेकिन सोमी ने इंकार कर दिया था. वो दीपक को सिर्फ अच्छा दोस्त मानती है. वहीं दीपक और श्रीसंत की काफी अच्छी केमिस्ट्री है. दीपक श्रीसंत को बड़ा भाई बुलाते हैं. बता दें श्रीसंत बिग बॉस 12 के फर्स्ट रनर-अप थी. वहीं दीपक सेकंड रनर-अप थे. दीपिका कक्कड़ ने शो जीता था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement