बिग बॉस सीजन 12 में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा और बॉन्डिंग बननी शुरू हो गई है. सभी ने कुछ से दोस्ती और कुछ से दूरियां बना रखी हैं. बिहार से आए दीपक ठाकुर अब तक घर के सभी सदस्यों से अच्छी बॉन्डिंग बनाते नजर आए हैं. देखना होगा कि वह खेल में और कितना आगे जाते हैं. हाल ही में दीपक श्रीसंत से बातचीत के दौरान 11वें सीजन की कंटेस्टेंट हिना खान का मजाक उड़ाते नजर आए.
तनुश्री विवाद के बाद से शूटिंग सेट से नदारद हैं नाना पाटेकर
बिग बॉस ने सीजन 11 में एक टास्क दिया था जिसमें घर के सभी कंटेस्टेंट्स को अपने साथी कंटेस्टेंट को बचाने के लिए अपनी कोई प्यारी चीज खोनी थी. हिना खान ने इस टास्क में अपना टैडी बियर खोया. इस घटना के दौरान हिना बुरी तरह रो रही थी जिसका दीपक ने मजाक बनाया. दीपक ने हिना खान की एक्टिंग करके बताई हालांकि उन्होंने हिना का नाम नहीं लिया.
View this post on Instagram
दीपक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शो के शुक्रवार के एपिसोड में दीपक ठाकुर और सबा के बीच झगड़ा हो गया. असल में दीपक दिन के वक्त घर में सो रहे थे तभी खान बहनों में से एक (सोमी खान) ने दीपक को कुकड़ू-कू करके जगा दिया. हड़बड़ाहट में दीपक ने सोमी के गले में पड़ा स्कार्फ खींच दिया जिससे सोमी से ज्यादा सबा भड़क गईं. सबा के लगातार चिल्लाने से सोमी भावुक हो गईं और कंबल में छिपकर रोने लगीं.
यह सब देखकर दीपक को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने आकर सोमी से अपनी गलती के लिए माफी मांगी. दीपक ने कहा कि उनका इरादा सोमी को भावुक करने का नहीं था. इसके बाद सोमी शांत हो गईं लेकिन कुछ ही देर बाद सबा आकर दीपक से भिड़ गईं. सबा ने तर्क दिया कि इस घर में सभी को गलती करके सॉरी बोलने और महान बन जाने की आदत सी हो गई है.