scorecardresearch
 

Bigg Boss 12: दीपक ठाकुर ने उड़ाया हिना के टैडी बियर प्रेम का मजाक

बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर श्रीसंत के सामने पिछले सीजन की कंटेस्टेंट हिना खान का मजाक उड़ाते नजर आए. दीपक ने हिना के उस बर्ताव का मजाक उड़ाया जब उन्होंने लव त्यागी के लिए अपना टैडी बियर खोया था और उसके लिए बहुत रोई भी थीं.

Advertisement
X
दीपक ठाकुर (फोटोः इंस्टाग्राम)
दीपक ठाकुर (फोटोः इंस्टाग्राम)

Advertisement

बिग बॉस सीजन 12 में कंटेस्टेंट्स के बीच झगड़ा और बॉन्डिंग बननी शुरू हो गई है. सभी ने कुछ से दोस्ती और कुछ से दूरियां बना रखी हैं. बिहार से आए दीपक ठाकुर अब तक घर के सभी सदस्यों से अच्छी बॉन्डिंग बनाते नजर आए हैं. देखना होगा कि वह खेल में और कितना आगे जाते हैं. हाल ही में दीपक श्रीसंत से बातचीत के दौरान 11वें सीजन की कंटेस्टेंट हिना खान का मजाक उड़ाते नजर आए.

तनुश्री विवाद के बाद से शूटिंग सेट से नदारद हैं नाना पाटेकर

बिग बॉस ने सीजन 11 में एक टास्क दिया था जिसमें घर के सभी कंटेस्टेंट्स को अपने साथी कंटेस्टेंट को बचाने के लिए अपनी कोई प्यारी चीज खोनी थी. हिना खान ने इस टास्क में अपना टैडी बियर खोया. इस घटना के दौरान हिना बुरी तरह रो रही थी जिसका दीपक ने मजाक बनाया. दीपक ने हिना खान की एक्टिंग करके बताई हालांकि उन्होंने हिना का नाम नहीं लिया.

Advertisement

View this post on Instagram

@i.deepak.thakur makes fun of @realhinakhan Do you want @realhinakhan to show up on the show again.#bb12 #bigboss12 #bb #salmankhan #colorstv#dipikakakar #srishtyrode #karanvirbohra#nehhapendse #sreesanth #AnupJalota#JasleenMatharu #KritiVerma #RoshmiBanik#RomilChaudhary #NirmalSingh #SourabhPatel#ShivashishMishra #SabaKhan #DeepakThakur #UrvashiVani #HinaKhan #shilpashinde #manveergurjar#priyanksharma #vikasgupta #mumbai #divyaagarwal

A post shared by Reality shows India (@12_bigg_boss_12) on

दीपक का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. शो के शुक्रवार के एपिसोड में दीपक ठाकुर और सबा के बीच झगड़ा हो गया. असल में दीपक दिन के वक्त घर में सो रहे थे तभी खान बहनों में से एक (सोमी खान) ने दीपक को कुकड़ू-कू करके जगा दिया. हड़बड़ाहट में दीपक ने सोमी के गले में पड़ा स्कार्फ खींच दिया जिससे सोमी से ज्यादा सबा भड़क गईं. सबा के लगातार चिल्लाने से सोमी भावुक हो गईं और कंबल में छिपकर रोने लगीं.

यह सब देखकर दीपक को अपनी गलती का अहसास हुआ और उन्होंने आकर सोमी से अपनी गलती के लिए माफी मांगी. दीपक ने कहा कि उनका इरादा सोमी को भावुक करने का नहीं था. इसके बाद सोमी शांत हो गईं लेकिन कुछ ही देर बाद सबा आकर दीपक से भिड़ गईं. सबा ने तर्क दिया कि इस घर में सभी को गलती करके सॉरी बोलने और महान बन जाने की आदत सी हो गई है.

Advertisement
Advertisement