scorecardresearch
 

Bigg Boss 13: सिद्धार्थ के सपोर्ट में दीपक ठाकुर, असीम-विशाल का यूं उड़ाया मजाक

Bigg Boss 13 सिद्धार्थ शुक्ला को सपोर्ट कर रहे बिहारी बाबू दीपक ठाकुर. उन्होंने ट्विटर पर विशाल आदित्य सिंह और असीम रियाज का मजाक उड़ाया है. दोनों के गेम के बारे में जानें दीपक ने क्या कहा.

Advertisement
X
Bigg Boss 13 दीपक ठाकुर
Bigg Boss 13 दीपक ठाकुर

Advertisement

बिग बॉस 13 में लड़ाई-झगड़े चरम पर हैं. शो में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच नॉनस्टॉप ड्रामा देखने को मिल रहा है. एग्रेशन के मामले में दोनों में से कोई कम नहीं है. बात यहां तक बढ़ गई कि सिद्धार्थ ने असीम को पीटकर शो से बाहर जाने की बात कह डाली.

सिद्धार्थ के सपोर्ट में दीपक ठाकुर

इस हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच बीबी एलीट क्लब टास्क के दौरान गहमागहमी हुई. संचालक बने असीम को चीटिंग करता देख सिद्धार्थ अपना आपा खो बैठे. बात आगे बढ़ी और धक्कामुक्की तक जा पहुंची. एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर ने दोनों की लड़ाई में सिद्धार्थ का सपोर्ट करते हुए असीम और विशाल की क्लास लगाई है.

कई सारे ट्वीट्स कर दीपक ने असीम को लताड़ा. दीपक ने एक ट्वीट में विशाल के घोड़े से उतरने के दौरान की तस्वीर शेयर कर लिखा- कमाल करते हो चा चा. आप तपस्या में लीन हैं क्या जो इस एंगल से भी नहीं दिखा आपको. बिग बॉस फिर तो असीम को संचालन देने से पहले दूरबीन देना चाहिए था. तब तो लौंडा फोकस मारके देखता.

Advertisement

दूसरे एक ट्वीट में विशाल पर तंज कसते हुए दीपक ने लिखा- ''विशाल का अपना कोई गेम नहीं है. इसको बस असीम और रश्मि की छत्रछाया में रहना है. इस छत्रछाया के चक्कर में कहीं उसके सिर से बिग बॉस के घर का साया ना उठ जाए.''

मालूम हो, दीपक ठाकुर बिग बॉस को करीब से फॉलो कर रहे हैं. वे एपिसोड देखने के बाद कंटेस्टेंट्स और उनके गेम के बारे में ट्विटर पर अपनी राय जरूर बताते हैं.

Advertisement
Advertisement