बिग बॉस 13 में लड़ाई-झगड़े चरम पर हैं. शो में सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच नॉनस्टॉप ड्रामा देखने को मिल रहा है. एग्रेशन के मामले में दोनों में से कोई कम नहीं है. बात यहां तक बढ़ गई कि सिद्धार्थ ने असीम को पीटकर शो से बाहर जाने की बात कह डाली.
सिद्धार्थ के सपोर्ट में दीपक ठाकुर
इस हफ्ते सिद्धार्थ शुक्ला और असीम रियाज के बीच बीबी एलीट क्लब टास्क के दौरान गहमागहमी हुई. संचालक बने असीम को चीटिंग करता देख सिद्धार्थ अपना आपा खो बैठे. बात आगे बढ़ी और धक्कामुक्की तक जा पहुंची. एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट दीपक ठाकुर ने दोनों की लड़ाई में सिद्धार्थ का सपोर्ट करते हुए असीम और विशाल की क्लास लगाई है.
कई सारे ट्वीट्स कर दीपक ने असीम को लताड़ा. दीपक ने एक ट्वीट में विशाल के घोड़े से उतरने के दौरान की तस्वीर शेयर कर लिखा- कमाल करते हो चा चा. आप तपस्या में लीन हैं क्या जो इस एंगल से भी नहीं दिखा आपको. बिग बॉस फिर तो असीम को संचालन देने से पहले दूरबीन देना चाहिए था. तब तो लौंडा फोकस मारके देखता.
Kamaal krte ho cha chha #AsimRiyaz aap Tapasyaa me leeen hain kya jo iss angle se v nai dikha aapko,Biggboss firto aapko #Asim ko Sanchalan dene se pahle Durbeen dena chahiye tha tabbb to launda focus maarke dekhta 😏 #BigBoss13 pic.twitter.com/htvWH83wkZ
— Deepak Thakur (@ItsDeepakThakur) January 20, 2020
#EkBihariHoneKNaatey #Satyawachan #BhaiKLiye #VishalAadityaSigh ka apna Koi Game nai hai,isko Bss #AsimRiaz aur #RashmiDesai ki chhatrachhaya me rehna hai,Ekdin issi chhatrachhaya k chakkar me kahi Uske sir se Biggboss k ghr ka saayaa na uth jaaye 🤔 #BB13
— Deepak Thakur (@ItsDeepakThakur) January 21, 2020
दूसरे एक ट्वीट में विशाल पर तंज कसते हुए दीपक ने लिखा- ''विशाल का अपना कोई गेम नहीं है. इसको बस असीम और रश्मि की छत्रछाया में रहना है. इस छत्रछाया के चक्कर में कहीं उसके सिर से बिग बॉस के घर का साया ना उठ जाए.''
मालूम हो, दीपक ठाकुर बिग बॉस को करीब से फॉलो कर रहे हैं. वे एपिसोड देखने के बाद कंटेस्टेंट्स और उनके गेम के बारे में ट्विटर पर अपनी राय जरूर बताते हैं.