scorecardresearch
 

इस कंटेस्टेंट को बिग बॉस फिनाले के लायक नहीं मानते दीपक ठाकुर

दीपिका कक्कड़ और दीपक ठाकुर ने दिए तीखे सवालों के जवाब. घर के सदस्यों को दिखाया आईना.

Advertisement
X
दीपक ठाकुर
दीपक ठाकुर

Advertisement

बिग बॉस के घर में फैमिली वीक के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया गया है, जिसमें दीपिका और दीपक ठाकुर को कंटेस्टेंट्स की रियल इमेज का खुलासा करना है.

कलर्स पर गुरुवार के एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें सुरभि राणा, दीपिका और दीपक से घरवालों के बारे में तीखे सवाल करती नजर आ रही हैं. दोनों ने बिना हिचके घरवालों के प्रति अपनी राय रखी.

दीपक से सवाल किया गया कि कौन सा सदस्य फिनाले में जाने के लायक नहीं है. जवाब में दीपक ने सुरभि का नाम लिया. दीपक का मानना है कि विनर को एग्रेसिव नहीं बल्कि शांत होना चाहिए. शो में जीत को लेकर सबसे ज्यादा ओवरकॉन्फिडेंट घरवाले का नाम भी पूछा गया. जवाब में दीपक-दीपिका दोनों ने ही रोमिल चौधरी का नाम लिया.

Advertisement

वो कौन कंटेस्टेंट है जिसने अपना असली व्यक्तित्व छिपाकर रखा है? दीपक ने दीपिका का नाम लिया. वहीं दीपिका, करणवीर बोहरा का नाम लेती हैं. इस दौरान केवी और दीपिका के बीच बहस भी होती है. टास्क के दौरान दीपिका, सोमी खान को घर की सबसे वीक कंटेस्टेंट ठहराती हैं. सोमी ये सुनकर बेहद नाराज होती हैं.

बता दें, इस हफ्ते बिग बॉस में 3 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. सोमी खान, रोहित सुचांती और करणवीर बोहरा में से कोई एक बेघर होगा.

Advertisement
Advertisement