बिग बॉस के घर में फैमिली वीक के बाद हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. घरवालों को एक मजेदार टास्क दिया गया है, जिसमें दीपिका और दीपक ठाकुर को कंटेस्टेंट्स की रियल इमेज का खुलासा करना है.
कलर्स पर गुरुवार के एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें सुरभि राणा, दीपिका और दीपक से घरवालों के बारे में तीखे सवाल करती नजर आ रही हैं. दोनों ने बिना हिचके घरवालों के प्रति अपनी राय रखी.
The Q and A round between #DeepakThakur and @ms_dipika is about to uncover the real side of the contestants! Tune in tonight at 9 PM to witness their confrontations. #BB12 #BiggBoss12 @iamappyfizz pic.twitter.com/PQ9pzKN5jN
— COLORS (@ColorsTV) December 13, 2018
दीपक से सवाल किया गया कि कौन सा सदस्य फिनाले में जाने के लायक नहीं है. जवाब में दीपक ने सुरभि का नाम लिया. दीपक का मानना है कि विनर को एग्रेसिव नहीं बल्कि शांत होना चाहिए. शो में जीत को लेकर सबसे ज्यादा ओवरकॉन्फिडेंट घरवाले का नाम भी पूछा गया. जवाब में दीपक-दीपिका दोनों ने ही रोमिल चौधरी का नाम लिया.
.@ms_dipika ne kyun thehraaya #SomiKhan ko #BiggBoss12 ka sabse weak contestant? Kya #SomiKhan ko mila hai unke doston ka sahara, ya alag hi hai kuch maajra? Find out tonight at 9 PM. #BB12 pic.twitter.com/ewg5L0goXH
— COLORS (@ColorsTV) December 13, 2018
वो कौन कंटेस्टेंट है जिसने अपना असली व्यक्तित्व छिपाकर रखा है? दीपक ने दीपिका का नाम लिया. वहीं दीपिका, करणवीर बोहरा का नाम लेती हैं. इस दौरान केवी और दीपिका के बीच बहस भी होती है. टास्क के दौरान दीपिका, सोमी खान को घर की सबसे वीक कंटेस्टेंट ठहराती हैं. सोमी ये सुनकर बेहद नाराज होती हैं.
बता दें, इस हफ्ते बिग बॉस में 3 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए हैं. सोमी खान, रोहित सुचांती और करणवीर बोहरा में से कोई एक बेघर होगा.