ऐक्टर से डायरेक्टर बने दीपक तिजोरी विलेन के तौर पर कैमरे के आगे वापसी कर रहे हैं. वे देवांग ढोलकिया की फिल्म टीना ऐंड लोलो में सुपर सेक्सी सनी लियोन और हॉट करिश्मा तन्ना के साथ दिखेंगे.
दीपक की यह फिल्म लड़कियों के बारे में है, इसलिए उन्हें विलेन के रोल के लिए जबरदस्त कैरेक्टर चाहिए था. दीपक कहते हैं, 'मेरी लड़कियां ही, मेरी फिल्म की हीरो हैं. जब मैंने नए विलेन की खोज की तो इस खाके में दीपक तिजोरी एकदम सेट बैठे.'
दीपक इस रोल को लेकर काफी उत्साहित हैं. इस रोल के बारे में पूछे जाने पर वे कहते हैं, 'मैं बतौर ऐक्टर दोबारा वापसी करना चाहता था. जब देवांग ने मुझे यह रोल ऑफर किया तो मुझे बहुत खुशी हुई. खास बात सनी लियोन थीं, जिनकी वजह से मैं मना नहीं कर सका.'
यह तो बढ़िया है कि एक टैलेंटेड सितारे की वापसी हो रही है, वह भी सनी लियोन के साथ.