दीपिका पादुकोण और इरफान खान की जोड़ी फिल्म पीकू में काफी पसंद की गई थी. इस फिल्म के बाद दोनों ने कहा था कि यदि उन्हें साथ फिर काम करने का मौका मिला तो वे जरूर करेंगे. अब ये समय आ गया है.
दीपिका और इरफान को फिर साथ आने का मौका दिया है विशाल भारद्वाज ने. इस फिल्म को KriArj और विशाल भारद्वाज पिक्चर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म का नाम अभी तक तय नहीं हुआ है.
दीपिका इतनी खूबसूरत कि सारी उम्र उनके साथ काम कर सकता हूं: इरफान
बता दें कि पहले इस फिल्म को हनी त्रेहान निर्देशित करने वाले थे. लेकिन बाद में विशाल निर्देशक के तौर पर तय हुए. विशाल ने कहा, अलग अलग आर्टिस्टिक विजन होने के कारण हमने मिलकर ये फैसला लिया कि निर्देशक के तौर पर अंत तक मैं इसकी जिम्मेदारी संभालूं. उधर हनी ने कहा, हमें यही बेहतर लगा कि विशाल सर इसे निर्देशित करें. मैं अन्य फिल्म का निर्देशन करने वाला हूं.
पद्मावती: दीपिका को सपोर्ट नहीं देंगी कंगना रनौत, कोल्ड वॉर जारी
विशाल की इस फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी में शुरू होगी. बता दें कि उनकी पिछली फिल्म रंगून बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई थी.
इरफान खान फिल्म पीकू में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे. दोनों की केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था. जब इस बारे में इरफान खान से पूछा गया था तो उन्होंने बताया, मैं पूरी जिंदगी उनके साथ फिल्म करते रह सकता हूं. वे वाकई खूबसूरत इंसान हैं.
बता दें कि इरफान फिल्म करीब करीब सिंगल में दक्षिण की एक्ट्रेस पार्वती के साथ नजर आए थे. वे पार्वती के बारे में कहते हैं, जब मैं उनसे पहली बार मिला, तब उन्होंने मुझे याद दिलाया कि हम पहले भी मिल चुके हैं. मैं दुबई में साउथ फिल्म अवॉर्ड फंक्शन में आमंत्रित किया गया था. इस दौरान पार्वती अपना अवॉर्ड लेने आई थीं, तब उनसे मुलाकात हुई थी.