scorecardresearch
 

दीपिका और करीना में हो ही गया राजीनामा

क्या वाकई बॉलीवुड के इस कड़वे सच को नकारने का वक्त आ गया है कि यहां दो हीरोइनों में कभी दोस्ती नहीं हो सकती.

Advertisement
X

क्या वाकई बॉलीवुड के इस कड़वे सच को नकारने का वक्त आ गया है कि यहां दो हीरोइनों में कभी दोस्ती नहीं हो सकती.

Advertisement

वे दिन बीते बहुत अरसा नहीं हुआ जब हर छोटी- मोटी बात को लेकर दीपिका पादुकोण और करीना कपूर ने एक दूसरे की छिछालेदर करने के किसी भी मौके को हाथ से जाने नहीं दिया. तभी तो फिल्म लव आजकल के निर्माण के वक्त सैफ अली खान को अपनी गर्लफ्रेंड और अपनी फिल्म की हीरोइन के बीच युद्धविराम कराने में खासी मशक्कत करनी पड़ी थी.

ये सब बातें इस खबर को लेकर ताजा हो गई हैं कि सैफ की नई होम प्रोडक्शन फिल्म एजेंट विनोद में दीपिका नजर आएंगी. मगर सवाल यह है कि यह चमत्कार आखिर हुआ कैसे. खबरों में कहा जा रहा है कि करीना ने उस (छोटे- से ) रोल के लिए दीपिका का नाम आगे किया और दीपिका को जब इस बात की जानकारी मिली तो उनकी हालत गश खाकर गिरने जैसी हो गई, फिर भी उनको यकीन करना पड़ा.

Advertisement

अब दोनों वीरांगनाओं के बीच युद्धविराम की वजह जो भी हो, लेकिन इतनी बात जरूर है कि सैफ के दोनों हाथों में लड्डू हैं. मतलब यह कि वे चैन से फिल्म बनाते हुए करीना के साथ इश्क भी फरमा सकते हैं.

Advertisement
Advertisement