रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण बी-टाउन के चर्चित कप्लस में से एक हैं. दोनों जब भी साथ नजर आते हैं तो सुर्खियों में रहते हैं. बुधवार रात भी दीपिका-रणवीर हिट रहे. कपल ने आईफा अवॉर्ड 2019 में शिरकत की. इवेंट नाइट में दोनों छाए रहे. दोनों ने क्यूट मोमेंट भी एन्जॉय किए.
रणवीर सिंह दीपिका के लिए काफी केयरिंग हैं. वो परफेक्ट पति हैं. अवॉर्ड नाइट में भी रणवीर दीपिका के लिए बहुत केयरिंग दिखे. फंक्शन में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के गाउन का ट्रेल अपने हाथ में लेकर चलते नजर आए, जिससे दीपिका को चलने में परेशानी नहीं हो. रणवीर के इस जेस्चर को सोशल मीडिया पर भी काफी सराहा जा रहा है.
बता दें कि रणवीर सिंह फिल्म पद्मावत के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है. अवॉर्ड के लिए स्टेज पर जाने से पहले रणवीर सिंह ने दीपिका को किस किया. दीपिका को किस करते हुए रणवीर का ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. अवॉर्ड शो की स्पीच में भी रणबीर सिंह ने दीपिका की तारीफ की. उन्होंने दीपिका को परफेक्शनिस्ट बताया.
View this post on Instagram
बता दें कि रणवीर और दीपिका फिल्म पद्मावत में लीड रोल में थे. मूवी में रणवीर ने अलाउद्दीन खिलजी और दीपिका ने रानी पद्मावती का किरदार निभाया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की थी. फिल्म को संजय लीला भंसाली ने डायरेक्ट किया था.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो बता दें कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह 2018 में शादी के बंधन में बंधे. उनकी शादी इटली के लेक कोमो में सम्पन्न हुई थी. उनकी शादी की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर छाए रहे थे.