scorecardresearch
 

दीपिका-रणवीर की शादी: पहली बधाई में करण ने लिखा- 'नजर उतार लो'

पारंपरिक कोंकणी रीति रिवाज से हुई दीपिका-रणवीर की शादी. करण जौहर और बाकी सेलेब्स ने दी शुभकामनाएं.

Advertisement
X
दीपिका-रणवीर (फाइल फोटो)
दीपिका-रणवीर (फाइल फोटो)

Advertisement

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह आखिरकार एक-दूजे के हो गए. इटली के लेक कोमो में दोनों ने कोंकणी रीति रिवाज से शादी की. शादी की रस्में दोपहर करीब 2 बजे से शाम 4.45 बजे तक चली. वर-वधू के चार फेरों के साथ शादी संपन्न हुई. जैसे ही 'दीपवीर' की शादी हुई फिल्ममेकर करण जौहर ने सबसे पहले नए जोड़े को बधाई दी. शादी के बाद Wikipedia पर सितारों का बायो अपडेट हो गया है.

अब 15 नवंबर को सिंधी रिवाजों से शादी होगी. करीब 40 से ज्यादा मेहमान शादी में शामिल हो रहे हैं.

दीप‍वीर की शादी: पार्टी का खर्च 30 हजार डॉलर, 8 हजार फूलों से सजावट

इटली में टाइट सिक्योरिटी के बीच दीपवीर की शादी हुई. पानी में भी सुरक्षा गार्ड ने निगरानी की. शादी के वेन्यू विला को सफेद फूलों से सजाया गया. ये फूल बेहद बेशकीमती हैं, तकरीबन 8000 फूलों से पूरे वेन्यू पर डेकोरेशन की गई. 15 नवंबर को होने वाली शादी की रस्मों के लिए सजावट लाल रंग के फूलों से होगी.

Advertisement

शादी की पूरी डिटेल के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

करण जौहर की दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह संग अच्छी बॉन्डिंग है. फिल्ममेकर ने ट्वीट कर लिखा- ''स्टनिंग गॉर्जियस और खूबसूरत कपल. नजर उतार लो. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बधाई हो. दोनों को प्यार. आजीवन प्यार और खुशियां.''

वायरल मीम्स: रणवीर की शादी से टूट गया इस एक्टर का दिल!

एक्ट्रेस निमरत कौर ने भी दीपवीर को शादी की बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- ''ढेरों बधाईयां रणवीर-दीपिका. जो भी सफर आप साथ में तय करो आनंददायी हो.''

सिमी ग्रेवाल ने भी न्यूली मैरिड को बधाई दी है. उन्होंने लिखा- ''आप नई जर्नी साथ में शुरू करने जा रहे हैं. आपको अनगिनत बधाई. हर दिन को एंजॉय करो, बहुत सारा प्यार करो और साथ में खुशियां मनाओ. रणवीर अब आप इससे ज्यादा कुछ नहीं मांग सकते, राजकुमारी तुम्हारी है.''

कब और कहां होंगी रिसेप्शन पार्टियां

दीपवीर का मुंबई रिसेप्शन 28 नवंबर (बुधवार) को होटल ग्रैंड हयात में होगा. जो कि रात 8 बजे से शुरू होगा. ये रिेसेप्शन पार्टी रणवीर सिंह के माता-पिता की तरफ से रखी गई है. वहीं 21 नवंबर को दीपिका के होमटाउन बेंगलुरु में रिसेप्शन पार्टी होगी. इसे दीपिका के माता-पिता होस्ट करेंगे.

Advertisement

Advertisement
Advertisement