बॉलीवुड के इन लव बर्ड्स के किस्से हजारों बार आपने सुने होंगे पर प्यार कि इंतेहा तो तब हो गई जब लीला अपने राम के लिए सब कामकाज
छोड़कर विदेश चली गई.
देखिए, मैचिंग कपड़े पहन डेट पर गए रणवीर-दीपिका!
जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं 'रामलीला' फिल्म के खूबसूरत कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की.
रणवीर का बर्थ डे सेलिब्रेट करने दीपिका तुर्की पहुंची. वहां रणवीर अपनी आने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो की' शूटिंग कर रहे थे.
पढि़ए, सात समंदर पार बार्सिलोना में क्वालिटी बिता रहे हैं 'गुड फ्रेंड्स' दीपिका पादुकोण और रणवीर
दिलचस्प बात यह है कि जब दीपिका ने तुर्की जाने का मन बनाया तो एक कॉस्मेटिक ब्रांड उनसे नाराज हो गया. आप हैरान होंगे कि ऐसा
क्यों हुआ? दरअसल, इस कॉस्मेटिक ब्रांड के साथ तीन महीने पहले ही दीपिका ने शूटिंग डेट्स तय की हुई थी, लेकिन काम को उतनी अहमियत न
देते हुए और रणवीर का बर्थ डे सेलिब्रेट करने के लिए वह तुर्की चली गई. इससे कॉस्मेटिक ब्रांड नाराज हो गया, क्योंकि पहले बहुत मुश्किल से
दीपिका से शूटिंग डेट्स मिलीं थी.
जब देर रात रणवीर सिंह के घर पहुंची दीपिका पादुकोण
अब देखा जाए तो अपने प्यार के बर्थ डे पर काम को दरकिनार करने में कोई हर्ज भी नहीं है. आखिर, प्यार और वॉर में सब जायज है.