scorecardresearch
 

शूटिंग कैंसिल कर रणवीर सिंह का बर्थ डे मनाने पहुंची दीपिका पादुकोण

बॉलीवुड के इन लव बर्ड्स के किस्‍से हजारों बार आपने सुने होंगे पर प्‍यार कि इंतेहा तो तब हो गई जब 'लीला' अपने 'राम' के लिए सब कामकाज छोड़कर विदेश चली गई.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

बॉलीवुड के इन लव बर्ड्स के किस्‍से हजारों बार आपने सुने होंगे पर प्‍यार कि इंतेहा तो तब हो गई जब लीला अपने राम के लिए सब कामकाज छोड़कर विदेश चली गई.
देखिए, मैचिंग कपड़े पहन डेट पर गए रणवीर-दीपिका!

Advertisement

जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं 'रामलीला' फिल्‍म के खूबसूरत कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की. रणवीर का बर्थ डे सेलिब्रेट करने दीपिका तुर्की पहुंची. वहां रणवीर अपनी आने वाली फिल्‍म 'दिल धड़कने दो की' शूटिंग कर रहे थे.

पढि़ए, सात समंदर पार बार्सिलोना में क्‍वालिटी बिता रहे हैं 'गुड फ्रेंड्स' दीपिका पादुकोण और रणवीर

दिलचस्‍प बात यह है कि जब दीपिका ने तुर्की जाने का मन बनाया तो एक कॉस्मेटिक ब्रांड उनसे नाराज हो गया. आप हैरान होंगे कि ऐसा क्‍यों हुआ? दरअसल, इस कॉस्मेटिक ब्रांड के साथ तीन महीने पहले ही दीपिका ने शूटिंग डेट्स तय की हुई थी, लेकिन काम को उतनी अहमियत न देते हुए और रणवीर का बर्थ डे सेलिब्रेट करने के लिए वह तुर्की चली गई. इससे कॉस्‍मेटिक ब्रांड नाराज हो गया, क्‍योंकि पहले बहुत मुश्किल से दीपिका से शूटिंग डेट्स मिलीं थी.

Advertisement

जब देर रात रणवीर सिंह के घर पहुंची दीपिका पादुकोण

अब देखा जाए तो अपने प्‍यार के बर्थ डे पर काम को द‍रकिनार करने में कोई हर्ज भी नहीं है. आखिर, प्‍यार और वॉर में सब जायज है.

Advertisement
Advertisement