रामायण पर यूं तो कई फिल्में और शोज बने हैं, लेकिन रामानंद सागर की रामायण जैसी सफलता आज तक किसी को नहीं मिली. इस शो ने 33 साल पहले भी इतिहास रचा था और आज 3 दशकों बाद भी इसकी लोकप्रियता कम नहीं हुई है.
रामानंद की रामायण के बाद भी टीवी पर कई रामायण आईं. जिसे लेकर रामायण की सीता यानि दीपिका चिखलिया ने हैरानी जताई है. पिंकविला से बातचीत में दीपिका ने कहा- मुझे नहीं पता क्यों लोग अभी तक रामायण बनाते हैं. हर साल लोग नई रामायण के साथ आते हैं. मुझे लगता है अब ये सब बंद हो जाना चाहिए. मुझे ये सोचकर हैरानी होती है कि वे लोग ऐसी कोशिश ही क्यों करते हैं. जब आपके पास कोई चीज है तो क्यों उसे दोहराने की जरूरत है. इन शोज में नैरेशन, परफॉर्मेंस और सिंपलिसिटी सब कुछ मिसिंग होता है.
फिर टीवी पर छिड़ेगी महाभारत, सुनाई जाएगी रामकथा, जानें कब और कहां देखें
रॉयल्टी विवाद पर क्या बोलीं दीपिका चिखलिया?
रॉयल्टी डिबेट पर दीपिका ने कहा- ये हमारे पास नहीं है. मैं इसके बारे में लोगों से बात कर रही हूं कि मुझे लगता है कि उन्हें हमें रॉयल्टी देनी चाहिए थी. क्योंकि यह सिर्फ रामायण के बारे में नहीं है. हमने करियर के 30 से ज्यादा सालों तक रामायण को आज भी लोगों के बीच जिंदा रखा है. मुझे लगता है कि उन्हें हमें रॉयल्टी देनी चाहिए थी. मुझे नहीं पता कि यह कैसे होगा.
View this post on Instagram
Never take a women for granted @ramayan@love@faith#sitaji#ram#luvkush
इरफान-नवाजुद्दीन की साइलेंट फिल्म बाईपास वायरल, दमदार एक्टिंग से उड़ाए होश
मुझे लगता है कि सरकार को इसमें हस्तक्षेप करना चाहिए और हमें रॉयल्टी देनी चाहिए. उन्हें रामायण से शुरुआत करनी चाहिए. हमने इसमें अपना अहम योगदान दिया है. अगर हम नहीं होते तो आप रामायण को आज नहीं देख पाते. इसलिए उन्हें हमारे साथ रॉयल्टी शेयर करनी चाहिए.