scorecardresearch
 

दीपिका चिखलिया ने शेयर की अपनी खास तस्वीर, फैंस को दिया ये टास्क

दीपिका ने अब जो तस्वीर शेयर की है उसके साथ उन्होंने एक सीक्रेट छोड़ दिया है. फोटो में वह साड़ी और मंगलसूत्र पहने, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा- ये तस्वीर जरा खास है.

Advertisement
X
दीपिका चिखलिया
दीपिका चिखलिया

Advertisement

रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय हैं. लॉकडाउन के दौरान जब दूरदर्शन पर रामायण का पुनः प्रसारण शुरू किया गया तो रामायण के कलाकार एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए. दीपिका चिखलिया (सीता) , सुनील लहरी (लक्ष्मण) और अरुण गोविल (राम) सभी से जुड़े किस्से वायरल होने लगे.

सुनील लहरी इन दिनों शो के हर एपिसोड से जुड़ी यादें सोशल मीडिया पर साझा करते हैं वहीं दीपिका अपनी खुद की जिंदगी से जुड़ी यादें शेयर करती रहती हैं. दीपिका अक्सर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करके उनसे जुड़ी यादों का जिक्र करती हैं. अब तक वह अपनी लव स्टोरी और शादी से जुड़ी बातों के अलावा अपनी बहन के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

This is a v special one .... no long stories to this one .I need guessing from you guys ,I bet you not going to be able to answer 😊🥰 but this one is tooo special to give away on a platter ...you will have to work for it so start guessing will share the answer😇eventually till then ...have a great day #game#life #memories #saree#lovesaree#ramayan#marraige#red#green#yellow#purple#white#favorite #colours#grey#now #fav #life#spreadpositivity

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala) on

दीपिका ने अब जो तस्वीर शेयर की है उसके साथ उन्होंने एक सीक्रेट छोड़ दिया है. फोटो में वह साड़ी और मंगलसूत्र पहने, मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी लगाए नजर आ रही हैं. तस्वीर के कैप्शन में दीपिका ने लिखा, "ये तस्वीर जरा खास है. इससे जुड़ी कोई लंबी कहानी नहीं है. मैं चाहती हूं कि आप लोग इसके बारे में गेस करिए."

अपनी टॉपलेस फोटो के डिलीट होने से नाराज बेनाफ्शा सूनावाला, की शिकायत

श्रद्धा कपूर को पसंद स्ट्रीट फूड, वडा पाव खाते हुए थ्रोबैक वीडियो वायरल

दिया ये टास्क

दीपिका ने लिखा, "मैं शर्त लगा सकती हूं कि आप लोग जवाब नहीं दे पाएंगे. लेकिन ये बहुत ज्यादा खास है... इसके लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी. इसलिए सोचना शुरू कर दो. मैं जल्द ही जवाब शेयर करूंगी. आपका दिन शुभ हो." हजारों लोगों ने इस तस्वीर को लाइक और शेयर किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement