जब से दूरदर्शन पर रामायण दोबारा प्रसारित हुई है तब से सीरियल का हर एक्टर एक बार फिर से चर्चा में आ गया है. यूट्यूब से लेकर फेसबुक और सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर फैन्स इन सितारों को फॉलो कर रहे हैं.
फैन्स अपने फेवरेट रामायण के कलाकारों के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. वो उनसे जुड़ना चाहते हैं और इसीलिए इन कलाकारों के सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी के साथ बढ़ती जा रही है इनके फेक अकाउंट की संख्या भी. अरुण गोविल से लेकर सुनील लहरी और रावण का किरदार निभाने वाले अरविंद त्रिवेदी के नाम से सोशल मीडिया पर कई फेक अकाउंट चल रहे हैं.
फेक अकाउंट से परेशान दीपिका
अब एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया ने भी ट्विटर पर अपने फैन्स से एक फेक अकाउंट के बारे में जानकारी शेयर की है. दीपिका ने एक फेक अकाउंट के बारे में जानकारी शेयर करते हुए लिखा है कि इंस्टाग्राम पर एक फेक अकाउंट है जो कि डोनेशन की मांग कर रहा है. इसलिए सावधान.
This is a fake account on insta ..asking for donation please beware . @instagram pic.twitter.com/fkQ1Ri4mXk
— Dipika Chikhlia Topiwala (@ChikhliaDipika) May 20, 2020
वैसे तो दीपिका चिखलिया के नाम पर भी सोशल मीडिया पर कई सारे फेक अकाउंट चल रहे हैं. लेकिन दीपिका की परेशान की जो असली वजह है, वो ये है कि उनके नाम पर डोनेशन का फ्रॉड किया जा रहा है. इस बात से आहत दीपिका ने अपने फैन्स को इस फेक अकाउंट से दूर रहने को कहा है.
कोलकाता में अम्फान तूफान से भारी तबाही, बॉलीवुड स्टार्स ने मांगी सलामती की दुआ
26 साल पहले मिस यूनिवर्स बनीं सुष्मिता सेन, बॉयफ्रेंड रोहमन ने 'जान' लिखकर किया विश
हैरानी की बात ये है कि दीपिका के इस फेक अकाउंट पर भी फॉलोअर्स की संख्या 5 हजार के करीब है. इस तरह का गलत काम करने वाले लोग इस फेक अकाउंट के जरिए लोगों की फीलिंग्स का जमकर फायदा उठाने में लगे हैं. लेकिन दीपिका के इस कदम से जाहिर है कि उनके फैन्स आगाह हो गए हैं और अब वो इस फेक अकाउंट से दूर रहना ही पसंद करेंगे.