{mosimage}बॉलीवुड की शांति दीपिका पादुकोन ने उन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया कि उन्होंने अपनी गरदन पर चोरी- चोरी, चुपके-चुपके अपने ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर का टैटू बनवाया है. वरना ये खबर बॉलीवुड में आग की तरह फैल गई थी दीपिका के गरदन पर रणबीर के नाम की मुहर लग गई है. यानी एक ऐसी संभावना बनने लगी थी कि शांति हमेशा हमेशा के लिए सांवरिया की हो सकती है. लेकिन दीपिका ने बचना- ए -हसीनों के रणबीर कपूर के इस भ्रम को तोड़ दिया है.
दीपिका ने रणबीर के नाम का टैटू करवाने मना कर दिया तो हसीनों का नया आशिक भी कुछ कम नहीं निकला. अपने इरादों से इसने जता दिया कि नहीं बनना मुझे बॉलीवुड का दूसरा सैफ अली खान. लेकिन सांवरिया ने छोटे नवाब को ललकारने अंदाज में बहुत कुछ कह दिया. सांवरिया ने साफ -साफ कह दिया अपने प्यार के लिए मुझे किसी के सर्टिफिकेट या फिर किसी टैटू की ज़रूरत नही है और ना हीं मैं कभी टैटू नहीं बनाउंगा.
जाहिर है अगर रणबीर के बदन पर दीपिका का टैटू बन जाता है या फिर दीपिका की गरदन पर रणबीर का टैटू। तो इस दीवाने आशिक का ये दावा कि बचना ए हसीनों बेदम हो जाता ....यानी दोनों प्यार एक दूसरे से करते ज़रूर है लेकिन टैटू की मुहर लगवाने को तैयार नहीं