दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी साल 2018 की सबसे चर्चित खबरों में से एक है. दोनों की शादी और रिसेप्शन पार्टीज की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. दीपिका ने शादी से पहले एक चिट्ठी के जरिए अपनी एक बीमारी का खुलासा किया था. उन्होंने इससे निपटने की कहानी भी सुनाई थी.
दीपिका ने Elle India नाम की एक मैगजीन पर इस बात का खुलासा किया और बताया था कि वे साल 2014 में डिप्रेशन का शिकार हुई थीं और उन्होंने इसका डायग्नोसिस कराया था. मैगजीन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर कैप्शन के इसकी जानकारी साझा की थी.
View this post on Instagram
दीपिका ने लिखा था, मेरे लिए ये मुश्किल घड़ी थी, जब मैंने ये डिसाइड किया कि मुझे अपनी इस पर्सलन जर्नी को नेशनल टीवी पर साझा करना है. वो भी इस उम्मीद के साथ कि और लोग भी इससे प्रेरित होकर अपने डिप्रेशन के बारे में बात करेंगे. इसके कुछ समय बाद मैंने लिव, लव, लॉफ फॉउंडेशन का निर्माण किया जो स्ट्रेस. डर और डिप्रेशन जैसी बीमारियों के प्रति लोगों के बीच जागरुकता फैलाने का काम करती है.
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले भी कई मौकों पर दीपिका इसका जिक्र कर चुकी हैं. दीपिका ने अक्टूबर में एक वीडियो के जरिए अपनी इस बात को सामने रखा था. उन्होंने #NotAshamed के जरिए अपने जीवन से जुड़ी इस समस्या के बारे में बताया था. इसी के साथ उन्होंने लोगों को भी डिप्रेशन जैसी गंभीर बीमारी को हल्के में ना लेने और खुल कर इस विषय पर बात करने की सलाह दी थी.
View this post on Instagram