scorecardresearch
 

'राम-लीला' में दीपिका पादुकोण का गरबा

'राम-लीला' के नए गाने नगाड़ा संग ढोल में दीपिका पादुकोण गरबा करती नजर आ रही हैं. संजय लीला भंसाली की बाकी की फिल्मों की तरह इस गाने में भी रंगों का धमाल है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

'राम-लीला' के नए गाने नगाड़ा संग ढोल में दीपिका पादुकोण गरबा करती नजर आ रही हैं. संजय लीला भंसाली की बाकी की फिल्मों की तरह इस गाने में भी रंगों का धमाल है.

Advertisement

'ढोली तारो' की तरह इसमें भी ढोल शब्द का इस्तेमाल है. यह नवरात्रि सांग है और कुछ दिन में त्योहारों का मौसम भी शुरू हो रहा है, ऐसे में इस गाने के फुलटू धूम मचाने की उम्मीद है. यह पहला मौका होगा जब दीपिका गरबा करती नजर आएंगी. इस सांग में रणवीर सिंह भी हैं. लेकिन परदे पर आपको लाल-घाघरा चोली में गुजराती ठुमके लगाती सिर्फ दीपिका ही दिखेंगी.

जैसा संजय लीला भंसाली की हीरोइनों के लिए कहा जाता है कि वह डांस करते गजब की लगती हैं, तो ऐसा ही कुछ दीपिका पादुकोण के बारे में भी हैं. इस अंदाज में दीपिका को पहले कभी नहीं देखा गया है. यही गाने की यूएसपी भी है. इस गीत को सिद्धार्थ-गरिमा ने लिखा है, फिल्म में संजय लीला भंसाली का संगीत है. फिल्म 15 नवंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement