फिल्म अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म 'दिल धड़कने दो' बेहद पसंद आई. खासकर ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह की भूमिका फिल्म में उन्हें कमाल की लगी है. दीपिका ने गुरुवार को फिल्म की स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद ट्वीट किया, 'रणवीर सिंह.. आप यह भी कर सकते हैं! कमाल है. आप पर मुझे गर्व है (और यह मेरा पूर्वाग्रह नहीं है).'
फिल्म देखने के बाद से दीपिका इसकी तारीफें करती नहीं थक रहीं. उन्होंने लिखा, 'जो देखा, वह दिमाग से नहीं जा रहा. मुझे इसी फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार था. 'दिल धड़कने दो' पांच जून को सिनेमाघरों में आ रही है, जरूर देखिए.
Can't get over what I just saw!!!😍😍😍My most awaited film of the year!!!#DilDhadakneDo #5thJune #MustWatch
— PIKU (@deepikapadukone) May 28, 2015
And you @RanveerOfficial ...YOU can do THIS ALSO!!?? #incredible! Soo proud of you!( and no...I'm not being biased...😉😋)
— PIKU (@deepikapadukone) May 28, 2015
जोया अख्तर निर्देशित 'दिल धड़कने दो' में रणवीर सिंह, फरहान अख्तर, अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा और शेफाली शाह ने काम किया है. फिल्म की कहानी एक बेतरतीब परिवार की है, जो एक साथ जहाज की यात्रा पर जाता है.
इनपुट: IANS