{mosimage}प्रेमी का दिल कैसे जीता जाता है ये तो कोई दीपिका से पूछे. हाल ही में रणबीर के जन्मदिन पर दीपिका ने उन्हें ऐसा सरप्राइज़ दिया कि रणबीर हैरान रह गये. दीपिका के सरप्राइज़ से रनबीर की खुशी का ठिकाना ना रहा.
रणबीर को मिली सरप्राइज पार्टी
बॉलीवुड की हॉट जोड़ी मना रही थी जोरदार जश्न. दीपिका और रणबीर पिछले दिनों मुंबई के एक होटल में कुछ दोस्तों के साथ मना रहे था पार्टी. दीपिका चहक रही था औऱ रणबीर हैरान औऱ खुश थे. हैरान इसलिए कि उन्हें मिली थी सरप्राइज़ पार्टी, और खुश इसलिए क्योंकि उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें दिया था एक सरप्राइज़. दीपिका ने रणबीर को रविवार को उनके जन्मदिन पर ये सरप्राइज़ पार्टी दी.
प्रेमी को खुश करना जानती हैं दीपिका
दीपिका बखूबी जानती हैं कि प्रेमी को खुश कैसे किया जाता है. खबर है कि दीपिका ने इस सरप्राइज़ पार्टी में रणबीर के खास दोस्तो को भी दावत दी. दीपिका को पता था कि रणबीर अपनी आने वली फिल्म वेक अप सिड की रिलीज़ की तैयारियों में लगे हैं, तो दीपिका फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और रोहित धवन को भी इस पार्टी में बुलाना नहीं भूलीं. रणबीर अपनी फिल्म राजनीति की शूटिंग के बाद भोपाल से मुंबई लौटे थे, थकावट भरे शूट के बाद दीपिका जैसी हसीना से ये सरप्राइज़ पार्टी पा कर रणबीर की थकावट जरूर दूर हो गई होगी.
दीपिका ने रणबीर को दिया तोहफा
दीपिका ने रणबीर को सिर्फ सरप्राइज़ पार्टी ही नहीं दी. अपने बॉयफ्रेड को दीपिका ने खास तोहफा भी दिया. फूल और ग्रीटिंग का जमाना पुराना हो गया है, नये जमाने की दीपिका ने रणबीर को जो तोहफा दिया वो भी बदलते वक्त की जरूरत बयां करता है. दीपिका और रणबीर का लव भी बॉलीवुड में हिट है और रणबीर के जन्मदिन पर दीपिका ने जो पार्टी दी वो भी कम हिट नहीं थी.
रणबीर को पसंद आया तोहफा
इतना ही नहीं दीपिका ने रणबीर के जन्मदिन पर उन्हें जो तोहफे दिए वो भी कम दिलचस्प नहीं थे. दीपिका ने रणबीर को ये तोहफा देकर रनबीर को ये भी जता दिया कि फिल्म की शूटिंग के चलते वो दोनों भले ही दूर रहें, लेकिन इंटरनेट के जरिए ये दूरियां कभी भी नजदीकियों में बदल सकते हैं. खैर जो भी हो खबर है कि रणबीर को दीपिका का दिया तोहफा काफी पसंद आया है. शायद रणबीर ने लैपटॉप का इस्तेमाल भी शुरू कर दिया हो, हो सकता है कि इसी लैपटॉप पर अब वो इंटरनेट के जरिए अपने फैन्स को वेक अप सिड देखने के लिए गुजारिश भी कर रहे हों.