scorecardresearch
 

पुणे में मिल रही दीपिका पादुकोण पराठा थाली, एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Deepika Padukone Parantha Thali एक्ट्रेस को मालूम पड़ा है कि पुणे में उनके नाम की थाली मिल रही है. जिसके बाद से एक्ट्रेस की हंसी नहीं थम रही. उधर, उनके पति रणवीर सिंह टेक्सस के रेस्टोरेंट में मिल रहे दीपिका पादुकोण डोसा को खाने के लिए बेताब हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण (फोटो : इंस्टाग्राम)
दीपिका पादुकोण (फोटो : इंस्टाग्राम)

Advertisement

दीपिका पादुकोण ने एक फनी ट्वीट किया है, जो न्यू ईयर के मौके पर फैंस को क्रेजी कर रहा है. एक्ट्रेस को मालूम पड़ा है कि पुणे में  deepika padukone parantha thali मिल रही है. एक यूजर ने ट्विटर पर रेस्टोरेंट के Menu का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. जिसमें दीपिका पादुकोण पराठा थाली को हाईलाइट किया गया है. एक्ट्रेस ने Laughing इमोजी के साथ इस स्क्रीनशॉट को अपने ट्विटर पर शेयर किया है.

मेनू में दीपिका पादुकोण पराठा थाली का रेट 600 रुपये है. मेनू पेज पर लेजेंडरी पराठा थाली लिखा है. जिसमें कई नामी सेलेब्स के नाम पर पराठों के नाम रखे गए हैं. इनमें सनी देओल पराठा थाली, युवराज सिंह पराठा थाली, भगत सिंह पराठा थाली, अक्षय कुमार पराठा थाली, सचिन तेंदुलकर पराठा ठाली, यो यो हनी सिंह पराठा थाली, दारा सिंह पराठा थाली इंडियाज बिगेस्ट पराठा, बाहुबली पराठा थाली, माधुरी दीक्षित पराठा थाली, द कुंभकरण पराठा थाली, अक्षय कुमार पराठा थाली शामिल हैं.

Advertisement

दूसरी तरफ, रणवीर सिंह ने भी इंस्टा स्टोरी पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है. Texas के एक रेस्टोरेंट में पद्मावत एक्ट्रेस के नाम पर डोसा है. रणवीर सिंह पत्नी के नाम पर रखे गए इस डोसे को खाने के लिए बेसब्र हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा-  “I’d Eat That.”

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

much to celebrate...🖤

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

🕶#starscreenawards

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही मेघना गुलजार की फिल्म "छपाक" की शूटिंग करने वाली हैं. जो कि एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की जिंदगी पर आधारित है. मूवी में दीपिका, लक्ष्मी अग्रवाल का रोल करेंगी. फिल्म में दीपिका के अपोजिट विक्रांत मैसी नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement