दीपिका पादकोण जल्द 'तमाशा' फिल्म में एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर रणबीर कपूर संग नजर आएंगी और फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' में वह रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती दिखेंगी. दीपिका दोनों स्टार्स में से किसके संग दीपिका हॉट दिखती हैं? इस सवाल पर रणवीर सिंह ने कहा मैं और कौन...
हाल ही में PTI को दिए गए एक इंटरव्यू में जब रणवीर से यह दीपिका के बारे में यह सवाल किया गया तो उन्होंने छट से कहा, बेशक दीपिका रणबीर से ज्यादा मेरे साथ हॉट नजर आती हैं. ये भी कोई सवाल है. हाल ही में फिल्म 'तमाशा' के प्रमोशनल इवेंट पर जब करण जौहर ने दीपिका से यही सवाल पूछा कि रणबीर और रणवीर सिंह में से किसके साथ आपकी जोड़ी ऑनस्क्रीन ज्यादा हॉट लगती है? इस सवाल पर दीपिका ने जवाब ना देना बेहतर समझा.
एक ऑनलाइन सर्वे के मुताबिक, दीपिका और रणबीर की जोड़ी को बॉलीवुड के अगली शाहरुख और काजोल की जोड़ी बताया गया था. लेकिन जब यही बात रणवीर सिंह से पूछी तों उनका जवाब था, शाहरुख और काजोल, शहरुख और काजोल हैं और रणबीर और दीपिका, रणबीर और दीपिका हैं. दानों जोड़ियों का अपना एक चार्म है अपील है. मुझे नहीं लगता इन स्टार्स जोड़ियों की एक दूसरे से तुलना करना वाजिब होगा.'