scorecardresearch
 

'बाजीराव मस्तानी' के लिए गंजे हुए रणवीर ने कहा दीपिका को मेरा यह लुक पसंद है

फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए बालों की कुर्बानी दे चुके एक्‍टर रणवीर सिंह का कहना है कि उनकी को स्‍टार दीपिका पादुकोण को वह गंजे अच्छे लगते हैं.

Advertisement
X
Actor Ranveer singh and Deepika padukone
Actor Ranveer singh and Deepika padukone

फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' के लिए बालों की कुर्बानी दे चुके एक्‍टर रणवीर सिंह का कहना है कि उनकी को स्‍टार दीपिका पादुकोण को वह गंजे अच्छे लगते हैं.

Advertisement

यह पूछे जाने पर कि उनकी गंजे सिर को देखकर दीपिका ने क्या कहा, रणवीर का जवाब था, 'दीपिका को यह पसंद आया. मैंने इस फिल्‍म के कॉस्‍ट्यूम में अपनी तस्वीरें उन्हें दिखाईं. वह खुश हुई और शूटिंग शुरू करने के लिए काफी उत्साहित भी लगीं.'

फिल्मकार संजय लीला भंसाली की 'बाजीराव मस्तानी' में एक्‍ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भी काम कर रही हैं.

रणवीर से यह पूछे जाने पर कि क्या वह भी आईने में अपने आप को गंजा देखना पसंद करते हैं, उन्होंने कहा, 'मैं बहुत घबराया हुआ था, जब मुंडन के लिए जा रहा था. लेकिन मैंने बाजीराव की भूमिका स्वीकार की थी, जो कि एक गंजा था. मुझे अपने आप को खुश रखने के लिए नई नई चीजें करना पसंद है.'

Advertisement
Advertisement