scorecardresearch
 

लुंगी में आकर्षक लग रहे थे केविन स्पेसी: दीपिका पादुकोण

कर्नाटक में पली-बढ़ीं दीपिका पादुकोण को लुंगी में कौन सा शख्स आकर्षक लगा, यह उन्होंने हमसे एक खास बातचीत में शेयर किया.

Advertisement
X
केविन स्पेसी के साथ दीपिका पादुकोण
केविन स्पेसी के साथ दीपिका पादुकोण

'इंटरटेनर ऑफ द इयर' दीपिका पादुकोण ने हाल ही में आइफा के दौरान हॉलीवुड अभिनेता केविन स्पेसी के साथ 'लुंगी डांस' गाने पर ठुमके लगाए थे. समारोह को होस्ट कर रहे फरहान अख्तर और शाहिद कपूर ने भी लुंगी बांधकर डांस किया. लेकिन कर्नाटक में पली-बढ़ीं दीपिका पादुकोण को लुंगी में कौन सा शख्स आकर्षक लगा, यह उन्होंने हमसे एक खास बातचीत में शेयर किया.

Advertisement

दीपिका ने बताया कि उन्हें केविन लुंगी में अट्रैक्टिव लग रहे थे. अपनी दिल की बात शेयर करते हुए उन्होंने कहा, 'मैंने लुंगी में इतना आकर्षक व्यक्ति नहीं देखा'.

हॉलीवुड फिल्म 'हाउस ऑफ कार्ड्स' फेम केविन स्पेसी ने दीपिका को एंटरटेनर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया. साल 2013 में लगातार चार हिट फिल्में देने के लिए दीपिका को यह अवार्ड मिला. देश वापस लौटते ही एनडीटीवी ने भी दीपिका को इसी उपाधी से नवाजा है.

शाहरुख खान के साथ दीपिका की फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' और अर्जुन कपूर के साथ 'फाइंडिंग फैनी' इसी साल रिलीज होने वाली है.

 

Advertisement
Advertisement