Bollywood Celebrity brand value rankings: दीपिका पादुकोण ने अपने अभिनय से फिल्म इंडस्ट्री में एक खास मुकाम बनाया है. कुछ सालों में ही अपनी फिल्मों और किरदारों के जरिए ना सिर्फ लोगों के दिल में जगह बनाई है बल्कि एक स्टारडम भी हासिल कर लिया है. यही वजह है कि वे फिल्मों में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्री कही जाती हैं. बॉलीवुड में एक एक्टर से भी ज्यादा फीस उन्हें मिलती है. Duff & Phelps ने सबसे बड़े ब्रैंड वेल्यू वाले सेलिब्रिटीज की एक लिस्ट जारी की है जिसमें दीपिका का स्थान चौंकाने वाला है.
लिस्ट में दूसरा नंबर दीपिका पादुकोण का है. उनकी ब्रैंड वेल्यू 102.5 रही है. पिछले साल वे तीसरे स्थान पर थीं. वे सबसे ज्यादा ब्रैंड वेल्यू वाले फिल्म सेलिब्रिटी की लिस्ट में सबसे आगे हैं. पिछले साल शाहरुख खान दूसरे स्थान पर थे. इस बार वे दूसरे से खिसक कर पांचवे स्थान पर आ गए हैं. लिस्ट में विराट कोहली ने पहला स्थान हासिल किया है. उनकी ब्रैंड वेल्यू 170.9 है और वे साल 2018 में देश के सबसे ज्यादा ब्रैंड वेल्यू वाले शख्स रहे हैं. पिछले साल भी विराट पहले स्थान पर रहे थे.
View this post on Instagram
Here’s presenting my website- www.deepikapadukone.com (link in bio) Love, Deepika
लिस्ट में अक्षय कुमार को तीसरा स्थान मिला है और रणवीर सिंह चौथे स्थान पर रहे हैं. शाहरुख पांचवें स्थान पर और सलमान खान छठे पायदान पर हैं. महानायक अमिताभ बच्चन को लिस्ट में सातवां स्थान मिला है.
View this post on Instagram
साल 2018 में दीपिका की सिर्फ एक बॉलीवुड फिल्म रिलीज हुई. वे संजयलीला भंसाली की फिल्म पद्मावत में नजर आई थीं. दिलचस्प बात ये है कि साल में महज 1 फिल्म में काम करने के बाद भी वे फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा ब्रैंड वेल्यू वाली सेलिब्रिटी बन गई हैं. यही नहीं कुछ समय पहले IMDb द्वारा जारी की गई 2018 की सबसे अमीर सेलिब्रिटी की लिस्ट में दीपीका ने बाजी मारी थी.
View this post on Instagram
दीपिका ने फिल्मों के लिए ज्यादा फीस लेने के बारे में फिल्मफेयर को दिए गए इंटरव्यू में कहा था- ''अगर कोई निर्देशक ऐसा कहता है कि वे मेरे साथ फिल्म में इसलिए कंपनसेट करना चाहते हैं क्योंकि फिल्म का लीड एक्टर रणबीर कपूर है और उन्हें ज्यादा फीस देनी है. तो ऐसा नहीं चलेगा. ऐसे में मैं समझौता नहीं करूंगी. ऐसे में मैं बराबर पैसे लेने की मांग करूंगी.''