खबरों की मानें तो अनिल कपूर और दीपिका पादुकोण बहुत जल्द एक फिल्म में साथ नजर आ सकते हैं. अखबार 'डीएनए' के मुताबिक, राइटर विकास स्वरूप की नॉवेल 'द एक्सीडेंट एप्रेंटिस' के राइट्स 'मैचबॉक्स फिल्म्स' ने खरीदे हैं और इस पर फिल्म बनाने की बात चल रही है. फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट करेंगे.
सूत्रों के मुताबिक फिल्म की कास्टिंग की प्रक्रिया जोरों पर चल रही है और इसके लिए श्रीराम राघवन ने अनिल कपूर से कई दफे मुलाकात की है. अनिल ने भी फिल्म को अपनी ओर से हरी झंडी दी है. फिल्म में कंपनी की सीईओ के रोल के लिए दीपिका पादुकोण के साथ मीटिंग भी हुई है.
अगर अनिल कपूर ने यह फिल्म की तो उनके अभिनय वाली यह विकास स्वरूप के नॉवेल पर बनी दूसरी फिल्म होगी. इससे पहले अनिल ने स्लमडॉग मिलियनेयर में भी काम किया था.