Deepika Padukone and Katrina Kaif बॉलीवुड में दो मशहूर एक्ट्रेस के बीच कैट फाइट का चलना आम बात है. लेकिन पहले लड़ाई फिर दोस्ती होना हैरान करने वाला भी है. हाल ही में एक इवेंट में जब दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ ने एक-दूसरे को दुश्मनी भुलाकर गले लगाया, लोग देखते ही रह गए. ऐसा संभव भी हुआ तो रणवीर सिंह की वजह से. पार्टी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.
मामला एक अवॉर्ड शो के दौरान का है. वीडियो में रणवीर सिंह ने सबसे पहले कटरीना कैफ को गले लगाया. इसके बाद रणवीर के पास बैठी दीपिका ने खड़े होकर कटरीना कैफ का स्वागत गले लगाकर किया. ऐसी चर्चाएं हैं कि कटरीना और दीपिका के रिश्ते रणबीर कपूर की वजह से खराब थे. दोनों ही रणबीर कपूर को डेट कर चुकी हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
हाल ही में दीपिका पादुकोण के रिसेपशन में कटरीना सारी बुरी यादें भुलाकर पहुंची थीं. बता दें कि दीपिका के रिसेप्शन पर कटरीना का कहना था कि मैं दीपिका और रणवीर की शादी से बहुत खुश हूं. मैंने पार्टी में डांस तो नहीं किया, लेकिन दोनों के रिसेप्शन से जाने वाली आखिरी गेस्ट मैं ही थी.
वैसे कटरीना और दीपिका की दोस्ती का हिंट इस बात से मिल गया था जब दीपिका की शादी की तस्वीर पोस्ट करने पर कटरीना ने खास अंदाज में बधाई दी थी.