scorecardresearch
 

Star Screen Awards: कटरीना-दीपिका की कोल्डवॉर खत्म, ये वीडियो सबूत

रणवीर सिंह से शादी के बाद अब दीपिका पादुकोण से उनकी दूरियां धीरे-धीरे कम होती नजर आ रही हैं. स्टार स्क्रीन अवॉर्ड्स में एक बार फिर से ऐसा ही कुछ देखने को मिला.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और कटरीना कैफ के बीच का कोल्ड वॉर रणवीर-दीपिका ने मुंबई रिसेप्शन में खत्म हो गया. दीपिका ने कटरीना को इनवाइट किया और दोनों एक्ट्रेसेज खुले दिल से एक दूसरे से मिलीं. दोनों के बीच बढ़ चुके ये फासले नए साल के साथ कम होते नजर आए. स्टार स्क्रीन अवॉर्ड में दीपिका और कटरीना गले लगकर एक दूसरे से मिलती नजर आईं.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लाइक और शेयर किया जा रहा है. माना जा रहा है कि दोनों के रिश्तों में रणवीर सिंह एक शांतिदूत बनकर सामने आए हैं. शो के दौरान रणवीर कटरीना से खुशमिजाजी से मिलते हैं और फिर उन्हें दीपिका के पास लेकर जाते हैं. दोनों गले लगाकर एक दूसरे से प्यार जताती हैं और एक दूसरे के प्रति सम्मान जाहिर करती हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Here you go !! @katrinakaif @deepikapadukone hug 🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼🙏🏼 substitute of kk dp reception picture 😂😂😂😂 Cr - Twitter . . . . . . . . . #katrinakaif #katrina #katrinakaiffans #isabellekaif #isakaif #isabelle #DishaPatani #kareenakapoor #shahidkapoor #kartikaaryan #shahrukhkhan #salmankhan #akshaykumar #tigershroff #RanveerSingh #viratkohli #anushkasharma #Bollywood #photography #adityaroykapur #hrithikroshan #actress #fashion #hrithikroshan #VarunDhawan #sunnyleone #kritisanon #srk #deepika #deepikapadukone #ranveer

A post shared by Sanghamitra Mridha (@sanghamitra__4) on

दरअसल, दीपिका पादुकोण के एक्स-बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर, कटरीना कैफ के भी बॉयफ्रेंड रह चुके हैं. दोनों ही एक्ट्रेसेज के बीच कोल्ड वॉर हुआ करती थी. एक अखबार से बातचीत में दीपिका ने कहा था कि उनके कटरीना के साथ रिश्ते अब अच्छे हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि वह जीरो स्टार कटरीना को पसंद करती हैं. उधर कटरीना ने भी एक इंटरव्यू में रणवीर-दीपिका के लिए मीठे बोल बोले. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि उस रात रिश्तों में काफी गर्माहट थी और मैंने इसे अपने दिल में महसूस किया."

View this post on Instagram

| #DimpleQueen | 💗 Her smile made my day.❤️🔓✨ - #deepikapadukone

A post shared by Katrina Kaif| Deepika Padukone (@_katrina_deepika) on

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की रिसेप्शन पार्टी में कटरीना की मौजूदगी होगी या नहीं इस बात पर काफी कयास लगाए गए थे. हालांकि, दीपिका ने कटरीना को न्योता भेजा और वह पार्टी का हिस्सा बनीं. दरअसल, दीपिका पादुकोण के एक्स-बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर, कटरीना कैफ के भी बॉयफ्रेंड रह चुके हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

But NO don't do that to me I can't handle all these stills from BBD😩😍 - #katrinakaif #sidharthmalhotra #baarbaardekho

A post shared by Katrina Kaif| Deepika Padukone (@_katrina_deepika) on

Advertisement
Advertisement