अमिताभ बच्चन, इरफान खान अभिनीत और शुजीत सरकार निर्देशित फिल्म 'पीकू' में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. हाल ही में फिल्म की टीम शूटिंग के सिलसिले में बनारस पहुंची.
इन एक्टर्स की कुछ ख्वाहिश अधूरी रह गई. एक्टर्स चाहते थे वो बनारस की सड़कों पर टहलने निकले, स्थानीय लोगों से मिलकर उनसे बातचीत
कर सके, और फिल्म की एक्ट्रेस दीपिका चाहती थी कि वो फेमस बनारसी थाली का स्वाद चखें.
दीपिका अपना अनुभव बताते हुए कहती हैं, 'यह यात्रा मेरे लिए बेहद धार्मिक रही. मैं पहली बार बनारस गई थी मुझे काफी सुकून मिला. इरफान और मैं रेलवे स्टेशन के अहाते में कुछ देर चले. हमारा लोकेशन शिफ्ट किया गया, क्रू ने हमसे कहा कि कार के अंदर बैठे रहें ,पर हम कुछ देर चलना चाहते थे. हम पांच से सात मिनट तक चले, हमारे चलने के दौरान एक चाय वाला मिला तो वहीं पेड़ की छांव के नीचे हम बैठ गए और चाय की चुस्की ली.'