बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बारे में खबर है कि दोनों हनीमून के लिए रवाना हो गए हैं. हालांकि शादी की ही तरह इस हनीमून डेस्टिनेशन को भी सीक्रेट रखा गया है. शनिवार रात दोनों एयरपोर्ट पर ब्लैक आउटफिट में नजर आए. दीपिका और रणवीर सिंह ने एक दूसरे का हाथ थामा हुआ था. दीपिका और रणवीर सिंह के हनीमून पर रवाना होने की बातें कही जाने के पीछे कई कारण हैं.
नए साल का जश्न शुरू होने में बस थोड़ा वक्त-
पहली बड़ी वजह ये है कि नए साल का जश्न शुरू होने जा रहा है. इसमें अब बहुत कम वक्त बचा हुआ है. जाहिर तौर पर रणवीर और दीपिका के लिए हनीमून का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता था जब नए साल का जश्न और हनीमून एक साथ हो जाए.
View this post on Instagram
आने वाला है दीपिका पादुकोण का बर्थडे-
दूसरी वजह 5 जनवरी को दीपिका पादुकोण का जन्मदिन है. इस वक्त हनीमून पर जाने का फायदा ये हो सकता है कि दीपिका रणवीर हनीमून के मौके पर प्राइवेट टाइम बिता सकेंगे.
स्नोफॉल देखने के लिए सही है समय-
कपल हनीमून के लिए ऐसी जगहें भी पसंद करते हैं जहां स्नोफॉल हो रहा हो. और यदि ऐसा है तो इसके लिए यह बिलकुल सही वक्त है. सर्दियों का मौसम है और अभी दोनों को खूबसूरत स्नोफॉल भी देखने को मिल सकता है.
प्रोफेश्नल जिम्मेदारियों से मिला वक्त-
View this post on Instagram
Advertisement
रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन कर रही है. दीपिका पादुकोण ने अपनी अगली फिल्म पर अभी काम शुरू किया नहीं है. ऐसे में दोनों के पास हनीमून पर जाने के लिए यह सबसे उपयुक्त समय था.
View this post on Instagram
हालांकि अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि दोनों हनीमून पर ही गए हैं लेकिन यदि सारी चीजों को एक साथ जोड़ कर देखा जाए तो कहा जा सकता है कि दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बिना बताए हनीमून के लिए ही रवाना हुए हैं.