टीवी का मोस्ट पॉपुलर डांस रियलिटी शो नच बलिए जल्द ही शुरू होने जा रहा है. इस बार नच बलिए सीजन 9 सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. शो को हिट कराने के लिए सलमान कई पेतरें आजमा रहे हैं. सलमान ने शो में तड़का डालने के लिए एक्स कपल्स को इस शो का हिस्सा बनाया है. शो में एक्स कपल्स को एक साथ कदम से कदम मिलाकर डांस करते हुए देखने के लिए दर्शकों में भी काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है.
tabloid की रिपोर्ट के मुताबिक, नच बलिए शो के पहले एपिसोड में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह सेलिब्रिटी जज के तौर पर शो में नजर आ सकते हैं. दीपिका और रणवीर कपल के तौर पर शो में आकर सभी कंटेस्टेंट्स की चीयरअप करते हुए दिखाई दे सकते हैं. शो में दीपिका और रणवीर को बुलाने के लिए चैनल अभी उनसे बात कर रहा है. हालांकि, अभी तक कुछ भी कंफर्म नहीं हुआ है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो दीपिका और रणवीर नच बलिए शो के पहले सेलिब्रिटी गेस्ट होंगे. शो का पहला एपिसोड जुलाई के दूसरे हफ्ते में शूट किया जाएगा.
View this post on Instagram
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान भी शो के पहले एपिसोड में होस्ट करते हुए दिखाई देंगे. शो के जज की बात करें तो एक्ट्रेस रवीना टंडन का नाम जज के तौर पर फाइनल हो चुका है. जबकि शो के दूसरे दो जजों का नाम फाइनल होना अभी बाकी है.
शो को इस बार जेनिफर विंगेट और सुनील ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं. लेकिन अब चर्चा है कि पिछले सीजन की विनर रही दिव्यांका त्रिपाठी शो के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड को होस्ट कर सकती हैं. सूत्रों के मुताबिक, ''मेकर्स ने नच बलिए 9 के पहले एपिसोड के लिए दिव्यांका का नाम तय कर लिया है. अब दिव्यांका के साथ उनके पति विवेक दहिया भी होस्टिंग करेंगे या नहीं, इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. 2 जुलाई को मुंबई में होस्ट और जोड़िया प्रोमो शूट करेंगे.''