scorecardresearch
 

Film Wrap: दीपवीर की तीसरी फोटो आई, लाहौर पहुंचे जावेद-शबाना

दीपिका और रणवीर की शादी की तीसरी फोटो सामने आई है. इसमें दोनों अपने रिश्तेदारों के साथ हैं. दूसरी ओर जावेद अख्तर और शबाना आजमी पाकिस्तान पहुंचे हैं.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

Advertisement

दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें एक साथ.

तैयारियां देखने जोधपुर गईं प्रियंका की मां, शादी पर दिया ये जवाब

बॉलीवुड में वेडिंग सीजन शुरू हो गया है. दीपवीर की शादी के बाद दिसंबर में एक और शाही वेडिंग होने वाली है. प्रियंका-निक की जोधपुर के उम्मेद भवन में शादी होगी.

दीपिका-रणवीर की वह वेड‍िंग फोटो जो अब तक नहीं देखी होगी

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की एक खास तस्वीर सामने आई है. ये उन 2 तस्वीरों से अलग है, जो दीपवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. इसमें दोनों अपने रिश्तेदारों के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर कोंकणी रिवाज से शादी के दौरान की है. बता दें कि बॉलिवुड के इस पावर कपल ने 14 नवंबर को इटली के लेक कोमो में परिजनों की मौजूदगी में शादी की थी.

Advertisement

फैज फेस्टिवल के लिए लाहौर पहुंचे जावेद-शबाना, बताया अनुभव

बॉलीवुड एक्ट्रेस शबाना आजमी और गीतकार जावेद अख्तर पाकिस्तान में हैं. वे लाहौर में फैज इंटरनेशनल फेस्टिवल में शिरकत करेंगे. ये फेस्टिवल 16-18 नवंबर तक होगा. इसमें कई नामी हस्तियां शामिल होंगी. बता दें, फैज इंटरनेशनल फेस्टिवल जाने माने लेखक और कवि फैज अहमद फैज की बर्थ एनिवर्सरी की याद में हर साल मनाया जाता है.

डेब्यू के बाद जाह्नवी कपूर ने शूट किया पहला एड, बनीं ब्राइड्समेड

जाह्नवी कपूर ने फिल्म धड़क से बॉलीवुड में एंट्री की थी. मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी. धड़क एक्ट्रेस के लिए ड्रीम डेब्यू प्रोजेक्ट साबित हुआ. उन्होंने आते ही एंटरटेनमेंट वर्ल्ड में धमाल मचा दिया.

55 साल के सुहेल सेठ ने 37 साल की इस सुपरमॉडल संग की सगाई!

सेलिब्रिटी सुहेल सेठ एक बार फिर चर्चाओं में हैं. #MeToo में उत्पीड़न के आरोप लगने की खबरों के बाद से सुहेल सोशल प्लेटफॉर्म पर कम नजर आते हैं. अब उनकी चर्चा मॉडल लक्ष्मी मेनन से सगाई कर लेने की वजह से हो रही है.

मलाइका की 'गैंग' में अर्जुन कपूर, Viral फोटो में दिखी करीबी

बॉलीवुड के न्यू कपल अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा ने गुरुवार रात अपने करीबी दोस्तों के साथ पार्टी की. इसे प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन कहा जा रहा है.  इस ग्रुप फोटो में मलाइका-अर्जुन साथ में बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर में कपल की नजदीकियां साफ देखने को मिलती है.

Advertisement

BB12: जेल के टिकट पर बगावत, बिग बॉस ने दी घरवालों को सजा

बिग बॉस-12 में रोमिल चौधरी घर के नए कप्तान बन गए हैं. कैप्टन बनते ही वे एग्रेसिव मोड में आ गए हैं. बिग बॉस ने रोमिल को एक कंटेस्टेंट को काल कोठरी का टिकट देने का मौका दिया है. इसी पर घर में हंगामा खडा हो गया है.

Advertisement
Advertisement