scorecardresearch
 

दीपिका-रणवीर ने अपनी शादी में ऐसे किया मेहमानों का स्वागत!

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण इटली के लेक कोमो में शादी के बंधन में बंध गए. दोनों सिंधी और कोंकणी रीति रिवाजों से शादी की.

Advertisement
X
दीपिका और रणवीर
दीपिका और रणवीर

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए. पहले द‍िन कोंकणी रीति रिवाजों के साथ शादी हुई, अगले दिन सिंधी रीति रिवाजों के साथ शादी होगी. दोनों की शादी में शरीक होने वाले ज्यादातर मेहमान उनके करीबी दोस्त और रिश्तेदार होंगे.

फिल्मफेयर ने अपनी एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया कि शादी में आने वाले मेहमानों का स्वागत खास अंदाज में किया जा रहा है. शादी में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का स्वागत एक हाथ से लिखे कार्ड के द्वारा किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक सभी मेहमानों को स्वागत करने का यह अंदाज पसंद आया है.

View this post on Instagram

I love this part look at their eyes 😭💕 Love Love... #BajiraoMastani 🎬 | #deepikapadukone #deepika #ranveer #ranveersingh #DeepVeer

Advertisement

A post shared by Bollywood 🍁 (@bollymausam) on

रिपोर्ट के मुताबिक इस मौके पर दीपिका और रणवीर काफी खूबसूरत नजर आए. खबर है कि सगाई के मौके पर जब दोनों ने अंगूठियां बदलीं तो दीपिका इमोशनल हो गईं. उनके आंखें नम हो गई और यह नजारा देख कर वहां मौजूद सभी मेहमान भी इमोशनल हो गए. दोनों 2 अलग-अलग रीति रिवाजों से शादी कर रहे हैं क्योंकि रणवीर सिंधी हैं और दीपिका कोंकणी.

रणवीर और दीपिका संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला - रामलीला में एक दूसरे के करीब आए थे. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ही दोनों की दोस्ती एक पायदान और आगे बढ़ गई. दोनों ने एक दूसरे से लगातार मिलना जुलना शुरू कर दिया. काफी वक्त तक दोनों इस रिश्ते को मीडिया से छिपाते रहे, लेकिन एक वक्त के बाद दोनों ने इसका खुलासा कर दिया.

Advertisement
Advertisement