scorecardresearch
 

किसिंग सीन में खो गए थे दीपिका-रणवीर, क्रू मेंबर ने किया खुलासा

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह इटली के लेक कोमों में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों एक बार कोंकणी और एक बार सिंधी रीति-रिवाजों से शादी करेंगे.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह

Advertisement

तकरीबन 6 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों इटली के लेक कोमो में शादी कर रहे हैं. दोनों लंबे वक्त तक एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में रहे हैं जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला किया है. दोनों की प्रेम कहानी भी कम फिल्मी नहीं है.

कहा जाता है कि दोनों के दिलों में एक दूसरे के लिए मोहब्बत का फूल साल 2013 में तब खिला जब वे फिल्म "गोलियों की रासलीला - रामलीला" फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म में दोनों के बीच की कैमिस्ट्री हर किसी को प्रभावित कर गई थी.

उस शूटिंग के दौरान क्रू का हिस्सा रहे एक शख्स ने बताया, "हमें लगता था कि दोनों के बीच कुछ है लेकिन "अंग लगा दे रे" ने इसे कंफर्म कर दिया. वो किसिंग सीन बहुत पैशिनेट था, किसी ने एक शब्द तक नहीं कहा. मैं अब भी वो सीन भूल नहीं सकता हूं, बस उन्हें स्क्रीन पर देखता हूं."

Advertisement

क्रू मेंबर ने बताया कि वे दोनों तब भी किस करते रहे थे जब निर्देशक ने कट बोल दिया था. वो अनस्क्रिप्टेड किस था जिसने इस बात को कंफर्म कर दिया था कि दोनों रिलेशनशिप में है. साल 2015 में दोनों ने एक बार फिर पर्दे पर अपने काम से आग लगा दी थी. हालांकि इस बार लोगों को यह बात कंफर्म थी कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement