संजय लीला भंसाली की फिल्म 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' से अच्छे दोस्त बने रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भले ही सबके सामने अपने रिश्ते को ना कबूलें, लेकिन इंडस्ट्री में रहने वाले लोग तो जानते हैं कि दोनों के बीच कुछ तो पक रहा है.
दीपिका तो बहुत कोशिश करती हैं कि रणवीर के साथ उनके रिश्ते के बारे में किसी को कानों कान खबर तक ना लगे लेकिन उनके ब्वॉयफ्रेंड कुछ ना कुछ हिंट दे ही देते हैं जिससे यह साफ हो जाता है कि उनकी जिंदगी में दीपिका बेहद खास हैं.
अगर अब भी किसी को दोनों के रिश्ते के बारे में कोई शक है तो मंगलवार रात रणवीर के घर पर दीपिका की मौजूदगी से तमाम अफवाहों पर विराम लग जाएगा.
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, 'दीपिका रात 12 बजे से पहले रणवीर के घर पहुंची. वह पूरी रात उनके घर पर ही थीं. वो अगली सुबह वहां से गईं'.
सूत्र ने कहा, 'दीपिका अपनी काले रंग की ऑडी कार में रणवीर के घर पहुंची थीं और सुबह 9 बजे वह मर्सिडीज में सवार होकर वहां से रवाना हुईं'.
खैर, हम तो यही कहेंगे कि यह अच्छी बात है कि 'गोलियों की रासलीला- रामलीला' की रिलीज के बाद भी दीपिका और रणवीर की दोस्ती परवान चढ़ रही है.